संभल हिंसा के 10 दिन बाद योगी का चला बुलडोजर, नगर निगम ने अवैध दुकानों को तोड़ा

संभल में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है. नगर निगम की टीम ने मंगलवार को अवैध दुकानों पर यह कार्रवाई की. इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही.

Advertisement
संभल हिंसा के 10 दिन बाद योगी का चला बुलडोजर, नगर निगम ने अवैध दुकानों को तोड़ा

Shikha Pandey

  • December 3, 2024 10:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्ली: संभल में हिंसा हुए करीब दस दिन हो गए हैं. इस हिंसा के बाद से जांच चल रही है. वहीं अब जिले में बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो गई है. मंगलवार को नगर निगम की टीम ने चंदौसी के संभल गेट पर बीएमजी इंटर कॉलेज के सामने बनी अवैध दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया.

फुटपाथ पर दुकान लगाने पर लगेगा जुर्माना

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सभी अवैध दुकानों को तोड़कर फुटपाथ को खाली करा दिया गया था. वहीं नगर निगम की टीम ने कहा है कि अगर दुबारा दुकान लगाई तो पहले दिन पांच सौ, दूसरे दिन हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा.

संभल में हिंसा क्यों हुआ

24 नवंबर को संभल में मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद के अदालत के आदेश पर सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क गई थी. वहीं हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. सर्वेक्षण का आदेश उस याचिका पर दिया गया था जिसमें ये दावा किया गया था कि मस्जिद स्थल पर कभी हरिहर मंदिर था.

न्यायिक आयोग दो महीने में देगा रिपोर्ट

संभल हिंससा पर आयोग को दो महीने के अंदर जांच पूरी करने का निर्देश दिया गया है. वहीं तय समय सीमा को बढ़ाने के लिए सरकार की मंजूरी की जरूरत होगी. बता दें आयोग इस बात की जांच करेगा कि 24 नवंबर को हुई हिंसक झड़प सुनियोजित आपराधिक साजिश का हिस्सा थी या नहीं . इसके अलावा स्थिति को संभालने के लिए पुलिस और प्रशासन की तैयारियों की भी जांच की जाएगी.

ये भी पढ़े: खड़गे ने खुद को बताया 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक लिंग, लोगों ने दिया ऐसा करंट भूलेगी नहीं कांग्रेस

Advertisement