यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में खेल का शानदार नजारा दिखाया था
नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर को एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच पिंक बॉल के रूप में खेला जाएगा, यानी यह मैच डे-नाइट मैच होगा। दोनों टीमें इस मुकाबले में अपना दम दिखाने के लिए एडिलेड पहुंच चुकी हैं प्रैक्टिस भी शुरू करना शुरू कर दिया है। इस टेस्ट से भारत के हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा भी शामिल रहेंगे। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि रोहित ओपनिंग के लिए नहीं उतरेंगे।
एडिलेड में टीम इंडिया का अभ्यास और पीएम इलेवन के खिलाफ मैच को देखें तो यह लगभग साफ है कि दूसरे टेस्ट में भी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में खेल का शानदार नजारा दिखाया था। ऐसे में कप्तान रोहित 3 नंबर या 4 नंबर पर खेल सकते हैं। शुभमन गिल अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं। वह पीएम इलेवन के खिलाफ मैच में मिडिल ऑर्डर पर बैटिंग करने आए थे। ऐसे में एडिलेड में उनका खेलना भी तय लग रहा है। चार नंबर पर पर्थ के ‘शतकवीर’ विराट कोहली का खेलना तय है। इसके बाद हिटमैन रोहित शर्मा नजर आ सकते हैं। अगर अंदाजा लगाया जाए तो रोहित पांच नंबर पर खेलते दिख सकते हैं।
इसके बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत का खेलना कंफर्म है। पंत पर्थ में कुछ खास नहीं कर सके थे, लेकिन एडिलेड में अपना दम-खम जरूर दिखाना चाहेंगे। फिर वाशिंगटन सुंदर के खेलने की संभावना है। इसके बाद आठ नंबर पर नीतीश कुमार रेड्डी का खेलना भी तय लग रहा है। इसके बाद तीन तेज गेंदबाज, जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा की तिकड़ी एक्शन में दिखेगी।दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा।
Read Also : पाकिस्तान ने जीता t20 वर्ल्ड कप, बांग्लादेश को फाइनल में बुरी तरह हराया