बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर भाजपा भड़क गई है. बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि अखिलेश सिंह पर राजद्रोह का केस होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अखिलेश सिंह ने एक संत व्यक्ति के ऊपर ओछी टिप्पणी की है.
पटना/नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत के तीन बच्चे पैदा करो वाले बयान पर सियासत जारी है. इस बीच बिहार कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने संघ प्रमुख को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पहले मोहन भागवत जी को शादी करना चाहिए. फिर खुद तीन बच्चे पैदा कर उदाहरण पेश करना चाहिए.
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर भाजपा भड़क गई है. बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि अखिलेश सिंह पर राजद्रोह का केस होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अखिलेश सिंह ने एक संत व्यक्ति के ऊपर ओछी टिप्पणी की है. एक ऐसा व्यक्ति जिसने देश हित के लिए अपना पूरा जीवन कुर्बान कर दिया, उनके लिए अखिलेश सिंह ने घटिया बयान दिया है.
बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत 1 दिसंबर को नागपुर में कठाले कुल सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा समाज नष्ट न हो, इसलिए सभी को कम से कम 3 बच्चे जरूर पैदा करना चाहिए.
बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर नई गाइडलाइन जारी