Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लखनऊ एयरपोर्ट पर नवजात का शव मिलने से मचा हंगामा, कार्गो लगेज में स्कैनिंग के दौरान हुआ खुसासा

लखनऊ एयरपोर्ट पर नवजात का शव मिलने से मचा हंगामा, कार्गो लगेज में स्कैनिंग के दौरान हुआ खुसासा

लखनऊ एयरपोर्ट पर एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर कार्गो लगेज की स्कैनिंग के दौरान एक बंद डिब्बे में नवजात का शव मिला। इस पूरे मामले में कोरियर एजेंट से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Advertisement
body of a newborn
  • December 3, 2024 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: लखनऊ एयरपोर्ट पर एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर कार्गो लगेज की स्कैनिंग के दौरान एक बंद डिब्बे में नवजात का शव मिला। इस पूरे मामले में कोरियर एजेंट से पुलिस पूछताछ कर रही है।

कर्मचारियों में दहशत

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर नवजात का शव मिलने से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। नवजात का शव कोरियर कराने आये एजेन्ट के सामान में मौजूद एक डिब्बे के अन्दर मिला। इस घटना के बाद कार्गो कर्मचारियों में दहशत फैल गयी है।

कोरियर वाले को पकड़ा

इस घटना के बाद कार्गो स्टाफ ने तुरंत ही मामले की सूचना सीआईएसएफ को दी और जो युवक कोरियर कराने आया था उसको भी पकड़कर सीआइएसएफ के हवाले कर दिया। सीआईएसएफ द्वारा की गई पूछताछ में युवक शव के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दे सका।

स्केनिंग के दौरान मिले शव

बता दें कि रोज की तरह मंगलवार के दिन भी लखनऊ एयरपोर्ट पर कार्गो स्टाफ कार्गो के लिए बुक होने वाले सामान की स्कैनिंग कर रहे थे। उसी समय कार्गो के जरिए एक प्राइवेट कम्पनी का कोरियर एजेन्ट सामान बुक कराने आया। जब कार्गो स्टाफ ने उसके द्वारा बुक कराये गये सामान की स्केनिंग की तो अंदर का नजारा देखकर सभी सन्न रह गए। एक प्लास्टिक के डिब्बे के अन्दर एक नवजात का शव स्केनिंग मशीन में डिटेक्ट हुआ। कार्गो कर्मचारियों ने जब पैकेट खोला तो उसके अंदर 1 महीने के बच्चे का शव मिला।

जांच में जुटी पुलिस

इस घटना की जानकारी सीआईएसएफ को देने के साथ-साथ पुलिस को भी दी गयी। फिलहाल कोरियर कम्पनी का कर्मचारी उस डिब्बे और बरामद हुए शव के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाया है। फिलहाल किसी व्यक्ति का कहना है कि शव को परीक्षण कराने के लिए बाम्बे भेजा जा रहा था, परंतु इसके बारे में हवाई मार्ग से जाने वाले कोई कागजात कोरियर एजेंट नहीं दिखा पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Also Read…

लोगों ने गलत पढ़ा… रिटायरमेंट के बाद विक्रांत मैसी का पहला बयान, टूटेगा फैंस का भ्रम

स्टेज पर एक्टर के अंदर घुसा जिन्न, जिंदा सुअर का पहले फाड़ा पेट फिर खाने लगा मांस के…

Advertisement