अवध ओझा की खुली पोल, आम आदमी पार्टी की लगी वाट, लड़की ने उतारी बीच बाजार में इज्जत

अवध ओझा उर्फ ​​ओझा सर 2 दिसंबर 2024 को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए हैं। अवध ओझा ने जैसे ही अपनी राजनीतिक पारी शुरू की, वह सोशल मीडिया खासकर एक्स पर ट्रेंड करने लगे, लेकिन इन सबके बीच एक वीडियो कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया है, इस वीडियो में एक लड़की खुद को ओझा सर की स्टूडेंट बता रही है.

Advertisement
अवध ओझा की खुली पोल, आम आदमी पार्टी की लगी वाट, लड़की ने उतारी बीच बाजार में इज्जत

Zohaib Naseem

  • December 2, 2024 5:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 hours ago

नई दिल्ली: देश के मशहूर शिक्षक और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा उर्फ ​​ओझा सर 2 दिसंबर 2024 को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए हैं। अवध ओझा ने जैसे ही अपनी राजनीतिक पारी शुरू की, वह सोशल मीडिया खासकर एक्स पर ट्रेंड करने लगे. सोशल मीडिया पर लोग अवध ओझा को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कोई उनके आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने पर राय दे रहा है तो कोई उनके पढ़ाने के तरीके पर चर्चा कर रहा है, लेकिन इन सबके बीच एक वीडियो कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया है, इस वीडियो में एक लड़की खुद को ओझा सर की स्टूडेंट बता रही है.

 

लोगों ने किया कमेंट

 

वीडियो में लड़की ने अवध ओझा के बारे में जो कहा है उस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक लड़की से पूछा गया कि क्या आप अवध ओझा के बारे में जानती हैं? इस पर वो कहती हैं, ”अरे वो एक नंबर का गुंडा है, मैं उसकी स्टूडेंट रह चुकी हूं, नेक्स्ट आईएएस में वो हमारे बैच में था, वो ऑनलाइन क्लास लेते थे, जनवरी से मार्च तक उसने पढ़ाया होगा, दो महीने उसकी कक्षाएँ थीं, वह इतिहास नहीं पढ़ाता, वह इतिहास के चार बिंदु लिखेगा, वह ख़राब हालत में आता था, सचमुच वह ख़राब हालत में आता था, जब मैं शिकायत की है. वह इसे हंसी में उड़ा देता है.

 

अवध ओझा गुंडा है

 

वीडियो में लड़की आगे कहती है, ”उसे कोई ईमान नहीं है, वो सिर्फ उपदेश देता है और सिर्फ S** की बात करता है.”। वो मेरी माँ थी जो उसकी लाइव क्लास देख रही थी क्योंकि वो जानती है कि आज के लोग, आज के बच्चे, यही बातें सुनना चाहते हैं, उन्हें पढ़ाई से कोई मतलब नहीं है, वो हर किसी को ऐसा ही समझते हैं। खासकर गांव के बच्चे उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. एक यूजर ने कहा, ”अवध ओझा गुंडा है.” वह अपना सिलेबस पूरा नहीं करता, इनरवियर पहनकर क्लास में आता है और हर समय सेक्स के बारे में बात करता है। अवध ओझा आज केजरीवाल की पार्टी में शामिल हो गए हैं, जो ऐसे तत्वों के लिए एक आदर्श स्थान है।”

 

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सियासी घमासान, CM पद को लेकर गठबंधन में आई दारार, शिंदे की लुकाछिपी पड़ेगी भारी

Advertisement