भाजपा ने पूर्व सीएम विजय रुपाणी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक बनाया है। 4 दिसंबर को महाराष्ट्र में बीजेपी के विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नेता चुना जाएगा। विधायक दल के नेता चुनने के लिए इन दोनों की नियुक्ति हुई है।
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम आए हुए एक हफ्ते हो गए लेकिन अब तक सीएम कौन बनेगा इसको लेकर संशय बरकरार है। इसी बीच भाजपा ने पूर्व सीएम विजय रुपाणी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक बनाया है। 4 दिसंबर को महाराष्ट्र में बीजेपी के विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नेता चुना जाएगा। विधायक दल के नेता चुनने के लिए इन दोनों की नियुक्ति हुई है।
इधर आज होने वाली महायुति की बैठक रद्द हो गई है। अब यह 4 दिसंबर को होगी। कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे के आवास पर आज होने वाली बैठक रद्द कर दी गई है। बताया जा रहा है कि शिंदे फिर से बीमार हो गए हैं, इस वजह से बैठक नहीं हो पाई। बता दें कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि जनता उन्हें ही सीएम बना हुआ देखना चाहती है। एक न्यूज़ पेपर को दिए इंटरव्यू में शिंदे ने कहा कि मैंने आम लोगों के लिए काम किया है। जनता का सीएम हूं। इस वजह से लोग चाहते हैं कि मैं ही सीएम बनूं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने शानदार प्रदर्शन किया है जबकि महाविकास अघाड़ी को बड़ा झटका लगा है। शरद पवार की एनसीपी, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था। महाविकास अघाड़ी 288 सदस्यीय वाली विधानसभा में सिर्फ 46 सीटें जीत पाई। वहीं महायुति से शानदार प्रदर्शन करते हुए 230 सीटें जीती। इसमें बीजेपी ने 132, शिवसेना( शिंदे गुट) ने 57, और एनसीपी (अजित पवार गुट) ने 41 सीटें जीती।