शकूर बस्ती: मौत से रेलवे ने पल्ला झाड़ा, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

झुग्गियां हटाते वक्त दिल्ली के शकूरबस्ती में हुई बच्चे की मौत पर रेलवे की तरफ मंडल रेल प्रबंधक अरुण अरोड़ा ने कहा कि जिस बच्चे की मौत की बात की जा रही है, उसकी मौत अभियान शुरू होने के पहले ही हो चुकी थी.

Advertisement
शकूर बस्ती: मौत से रेलवे ने पल्ला झाड़ा, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

Admin

  • December 13, 2015 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. झुग्गियां हटाते वक्त दिल्ली के शकूरबस्ती में हुई बच्चे की मौत पर रेलवे की तरफ से मंडल रेल प्रबंधक अरुण अरोड़ा ने कहा कि जिस बच्चे की मौत की बात की जा रही है, उसकी मौत अभियान शुरू होने के पहले ही हो चुकी थी.

 

 
 
अरोड़ा ने कहा,”सुबह लगभग 10 बजे पंजाबी बाग पुलिस स्टेशन के एसएचओ ईश्वर सिंह को सूचना मिली की झुग्गी में रहने वाले बच्चे की तबीयत बहुत खराब है और वह हिलडुल नहीं रहा है. पुलिस ने 10.30 बजे बच्चे को संजय गांधी अस्पताल भेजा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं झुग्गियों को हटाने का काम दोपहर 12 बजे शुरू हो कर शाम 06 बजे तक चला.” इस मामले में दिल्ली सरकार की तरफ से मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए है.
 
बता दें कि इस मामले पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने  दो एसडीएम समेत तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया. दिल्ली के शकूर बस्ती में रेलवे ने 500 झुग्गियों को तोड़ दिया है.
 

Tags

Advertisement