हिंदू या मुस्लिम कौन करते हैं ज्यादा गुस्सा? एंग्री इंडेक्स रिपोर्ट में यह देश टॉप पर, देखें भारत का नंबर

World Angriest Country Rank: हैप्पीनेस इंडेक्स, पावर्टी इंडेक्स, अमीर देशों की लिस्ट, भुखमरी से प्रभावित देशों की लिस्ट जैसी कई सूची जारी होती है। ब ऐसी ही एक लिस्ट आई है, जिसका संबंध गुस्से से है। यह सूची गैलप द्वारा तैयार की गई है।

Advertisement
हिंदू या मुस्लिम कौन करते हैं ज्यादा गुस्सा? एंग्री इंडेक्स रिपोर्ट में यह देश टॉप पर, देखें भारत का नंबर

Pooja Thakur

  • December 2, 2024 2:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 hours ago

World Angriest Country Rank: अक्सर कोई न कोई रैंकिंग जारी होती रहती है। इसमें हैप्पीनेस इंडेक्स, पावर्टी इंडेक्स, अमीर देशों की लिस्ट, भुखमरी से प्रभावित देशों की लिस्ट जैसी कई सूची जारी होती है। अब ऐसी ही एक लिस्ट आई है, जिसका संबंध गुस्से से है। यह सूची गैलप द्वारा तैयार की गई है। ग्लोबल इमोशंस रिपोर्ट 2024 के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा गुस्सा लेबनान के लोग करते हैं।

मुस्लिम देशों में ज्यादा गुस्सा

रिपोर्ट के मुताबिक यहां की लगभग 49% आबादी ने माना कि उन्हें गुस्सा बहुत आता है। देश में जिस तरह की राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक अस्थिरता है, उससे वहां के नागरिकों का मूड तय होता है। लेबनान इजरायल के बीच जिस तरह से जंग हो रहा है, उससे भी वहाँ के लोग निराश हैं। लेबनान के बाद दूसरे नंबर पर तुर्की है।

ब्राह्मण बच्चियों को अगवा कर अपने हरम में रखता था यह सुल्तान, महिलाओं से एक रात के लिए बनाया संबंध

दो जिन्न को उंगलियों पर नचाती है ये डायन! आइने में नहीं दिखता चेहरा…,मांस चढ़ाकर पति को बनाया प्रधानमंत्री

ये देश भी शामिल

पिछले साल भीषण भूकंप के चपेट में आने के बाद से तुर्की के लोगों में असंतोष बढ़ा है। तबाही की वजह से आई आर्थिक संकट ने उन्हें चिड़चिड़ा बना दिया है। तीसरे नंबर पर आर्मेनिया का नंबर आता है। लिस्ट में इराक, अफगानिस्तान और जॉर्डन का नाम भी है। हालांकि भारत का नंबर कौन सा है, वो पता नहीं चला है।

 

संभल मस्जिद में गंदा काम! बंद कमरे में चीखती रही बच्ची लेकिन नहीं रुका मौलाना, बिस्तर का नजारा देखकर पुलिस सन्न

Advertisement