पीएम मोदी आज देखेंगे विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’

नई दिल्ली: विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ एक बहुत ही अच्छी फिल्म है, जिसे देखने के बाद हर किसी ने इसकी तारीफ की, यहां तक ​​कि कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी इस फिल्म को देखने के बाद अपने-अपने राज्य में टैक्स फ्री कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे फिल्म […]

Advertisement
पीएम मोदी आज देखेंगे विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’

Aprajita Anand

  • December 2, 2024 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 5 hours ago

नई दिल्ली: विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ एक बहुत ही अच्छी फिल्म है, जिसे देखने के बाद हर किसी ने इसकी तारीफ की, यहां तक ​​कि कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी इस फिल्म को देखने के बाद अपने-अपने राज्य में टैक्स फ्री कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे. इस फिल्म की तारीफ प्रधानमंत्री मोदी पहले ही कर चुके हैं.

PM मोदी ने की तारीफ

बता दें की विक्रांत मैसी की ये फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. उन्होंने तारीफ करते हुए कहा था की “यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी इस तरह से कि आम लोग भी इसे आसानी से देख सकें. एक नकली नरेटिव थोड़े समय के लिए ही चलता है. लेकिन, लास्ट में तथ्य सामने आते हैं.”

यह फिल्म झूठ और…

पीएम मोदी ही नहीं बल्कि गृह मंत्री अमित शाह भी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ कर चुके हैं. पिछले महीने 22 नवंबर को अमित शाह ने फिल्म के निर्माताओं से भी मुलाकात की थी. अमित शाह ने सोशल मीडिया पर फिल्म निर्माताओं की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, “‘द साबरमती रिपोर्ट’ की टीम से मुलाकात की और सच सामने लाने के उनके साहस के लिए उन्हें बधाई भी दी.” केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि यह फिल्म झूठ और भ्रामक तथ्यों को उजागर करती है और उस सच को सामने लाती है जिसे राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए लंबे समय तक दबा कर रखा गया था।

Also read..

विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से लिया संन्यास, सदमे में फैंस, जानें क्यों छोड़ी इंडस्ट्री?

Advertisement