IND vs AUS : दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया एडिलेड रवाना, दोनों टीमों के बीच होगी टक्कर

एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट से पहले भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो गई है. पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान उपलब्ध नहीं थे. वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण ऑस्ट्रेलिया नहीं आ सके.

Advertisement
IND vs AUS : दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया एडिलेड रवाना, दोनों टीमों के बीच होगी टक्कर

Aprajita Anand

  • December 2, 2024 11:38 am Asia/KolkataIST, Updated 5 hours ago

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस सीरीज का फर्स्ट टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था. अब दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें एडिलेड के एडिलेड ओवल में आमने-सामने होंगी, जहां गुलाबी गेंद से डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा. टीम इंडिया पिंक बॉल टेस्ट के लिए एडिलेड रवाना हो गई है.

कैनबरा से एडिलेड के लिए हुई रवाना

टीम इंडिया के एडिलेड रवाना होने की जानकारी रेव स्पोर्ट्स के जरिए सोशल मीडिया पर साझा की गई. इंडियन टीम कैनबरा से एडिलेड के लिए रवाना हुई. 06 दिसंबर 2024 से एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय पिंक बॉल वॉर्म-अप मैच खेला. प्रैक्टिस मैच के पहले दिन बारिश हुई थी. फिर दूसरे दिन टीम इंडिया ने 50-50 ओवर का वॉर्मअप मैच खेला और 6 विकेट से जीत हासिल की.

रोहित शर्मा की हुई वापसी

एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट से पहले भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो गई है. पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान उपलब्ध नहीं थे. वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण ऑस्ट्रेलिया नहीं आ सके. पर्थ टेस्ट में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली. अब रोहित शर्मा वापस आ गए हैं और उन्होंने कैनबरा में खेले गए पिंक बॉल वार्म-अप मैच में भी हिस्सा लिया था.

295 रनों से शानदार जीत

बता दें कि पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. इस तरह फर्स्ट टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब एडिलेड में जीत हासिल कर टीम इंडिया इस बढ़त को 2-0 तक ले जाना चाहेगी. अब आगे यह देखना दिलचस्प होगा कि एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है.

Also read…

विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से लिया संन्यास, सदमे में फैंस, जानें क्यों छोड़ी इंडस्ट्री?

Advertisement