‘मुझे मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए’, फडणवीस के नाम पर मुहर लगने से पहले शिंदे ने ठोका दावा, क्या करेंगे शाह

आज महाराष्ट्र में विधायक दल की बैठक भी होने वाली है जिसमें सीएम का नाम फाइनल होगा। लेकिन उससे पहले कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिंदे ने बड़ा बयान दे दिया है। शिंदे ने कहा है कि महाराष्ट्र की जनता चाहती है कि मैं सीएम बनूं।

Advertisement
‘मुझे मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए’, फडणवीस के नाम पर मुहर लगने से पहले शिंदे ने ठोका दावा, क्या करेंगे शाह

Neha Singh

  • December 2, 2024 8:50 am Asia/KolkataIST, Updated 6 hours ago

मुंबईः महाराष्ट्र की सियासत में मुख्यमंत्री के चेहरे का सवाल चर्चा का केंद्र है। बीजेपी ने इस पर सस्पेंस बनाया हुआ है। शिंदे- फडणवीस के बीच खींचतान देखने को मिल रही है। आज महाराष्ट्र में विधायक दल की बैठक भी होने वाली है जिसमें सीएम का नाम फाइनल होगा। लेकिन उससे पहले कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिंदे ने बड़ा बयान दे दिया है। शिंदे ने कहा है कि महाराष्ट्र की जनता चाहती है कि मैं सीएम बनूं।

‘मुझे मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए’

एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं जनता का मुख्यमंत्री हूं। मैंने हमेशा कहा है कि मैं मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ आम आदमी भी हूं। मैं लोगों की समस्याओं को जानता हूं और उनका दर्द समझता हूं। मैंने उनकी समस्याओं को सुलझाने की कोशिश की है। मैं आम लोगों के लिए काम करता हूं। इसलिए लोगों का मानना ​​है कि मुझे मुख्यमंत्री बनना चाहिए।”

महायुति मिलकर काम करेंगी

एकनाथ शिंदे से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा, “जब वे थक जाते हैं, तो आराम करने के लिए गांव चले जाते हैं। लेकिन, अब सभी इसे राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं।” उन्होंने कहा, “तीनों पार्टियां, भाजपा, शिवसेना और एनसीपी मिलकर काम करेंगी। अगर वे मिलकर काम नहीं करेंगे, तो इससे लोगों में अच्छा संदेश नहीं जाएगा। यही कल्पना तीनों पार्टियों के नेताओं की है।”

महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवीण दारेकेर ने कहा, “महायुति में कोई टकराव नहीं है। इसमें अच्छा समन्वय और तालमेल है। अब 5 दिसंबर को महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। तीनों दलों के नेता शपथ लेंगे।”

ये भी पढ़ेंः- विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से लिया संन्यास, सदमे में फैंस, जानें क्यों छोड़ी इंडस्ट्री?

संसद घेराव करने आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, दिल्ली-नोएडा रूट डायवर्ट, जानें ट्रफिक एडवायजरी

Advertisement