डोनाल्ड ट्रंप और चार्ल्स कुशनर एक-दूसरे को रियल एस्टेट बिजनेस के वक्त से जानते हैं. साल 2009 में ट्रंप की बड़ी बेटी इवांका की शादी चार्ल्स कुशनर के बेटे जैरेड कुशनर से हुई थी.
नई दिल्ली: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वक्त अपनी टीम बना रहे हैं. इस बीच उन्होंने बड़ी घोषणा की है. ट्रंप ने कहा है कि चार्ल्स कुशनर फ्रांस में अगले अमेरिकी राजदूत होंगे. उन्होंने कहा कि कुशनर एक बेहतरीन लीडर और परोपकारी इंसान हैं. बता दें कि चार्ल्स कुशनर रिश्ते में डोनाल्ड ट्रंप के समधी लगते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डोनाल्ड ट्रंप और चार्ल्स कुशनर एक-दूसरे को रियल एस्टेट बिजनेस के वक्त से जानते हैं. साल 2009 में ट्रंप की बड़ी बेटी इवांका की शादी चार्ल्स कुशनर के बेटे जैरेड कुशनर से हुई थी. जिसके बाद दोनों की पहचान रिश्तेदारी में बदल गई.
बता दें कि चार्ल्स कुशनर साल 2005 में जेल की हवा खा चुके हैं. उन्हें गलत टैक्स रिटर्न को तैयार करने और फेडरल इलेक्शन कमीशन के सामने झूठा बयान देने का दोषी पाया गया था. जिसके बाद उन्होंने करीब 16 महीने जेल में बिताए थे. हालांकि बाद में साल 2020 में डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी राष्ट्रपति की शक्ति का इस्तेमाल कर उन्हें सजा से माफी दे दी थी.
कनाडा के PM ने अमेरिका में किया खेला, जस्टिन ट्रूडो का आया सच सामने, ISI से कनेक्शन!