आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू सरकार ने भंग किया वक्फ बोर्ड, जगन सरकार का फैसला पलटा

चंद्रबाबू नायडू सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि आंध्र प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के चुनाव पर इस वक्त हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है. साथ ही राज्य वक्फ बोर्ड के गठन के सरकारी आदेश की संवैधानिकता को चुनौती देने वाले केस वजह से यहां एक प्रशासनिक शून्यता पैदा हो गई है.

Advertisement
आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू सरकार ने भंग किया वक्फ बोर्ड, जगन सरकार का फैसला पलटा

Vaibhav Mishra

  • December 1, 2024 10:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

हैदराबाद/विशाखापट्टनम: आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगु देशम पार्टी की सरकार ने स्टेट वक्फ बोर्ड को भंग कर दिया है. इस बोर्ड का गठन जगन मोहन रेड्डी की पिछली सरकार ने किया था. टीडीपी सरकार ने पिछली सरकार के दौरान जारी हुई अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के आदेश को पलट दिया है.

अब नए सिरे से गठित होगा वक्फ बोर्ड

चंद्रबाबू नायडू सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि आंध्र प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के चुनाव पर इस वक्त हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है. साथ ही राज्य वक्फ बोर्ड के गठन के सरकारी आदेश की संवैधानिकता को चुनौती देने वाले केस वजह से यहां एक प्रशासनिक शून्यता पैदा हो गई है. अब आंध्र प्रदेश में नए सिरे से वक्फ बोर्ड का गठन होगा.

पिछले साल गठित हुआ था वक्फ बोर्ड

बता दें कि जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी सरकार ने 21 अक्टूबर 2023 को इस वक्फ बोर्ड का गठन किया था. उस वक्त विधायक हफीज खान, शेख खाजा (मुतवल्ली) और एमएलसी रूहुल्लाह को वक्फ बोर्ड का मेंबर बनाया गया था. इसके साथ ही 8 अन्य लोगों को भी वक्फ बोर्ड का सदस्य बनाया गया था. बाद में वक्फ बोर्ड के गठन के लिए जारी किए गए सरकारी आदेश (GO) 47 की वैधता को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी.

यह भी पढ़ें-

2 से ज्यादा बच्चा पैदा करें…आखिर क्यों आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू यह कहने पर हुए मजबूर

Advertisement