कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर हो गई मोदी सरकार की कीमत आज बांग्लादेश का हिंदू चुका रहा है. प्रमोद ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी को हिम्मत देखनी है तो उन्हें इंदिरा गांधी की समाधि पर जाना चाहिए.
नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनकी कमजोरी की कीमत बांग्लादेश के हिंदू चुका रहे हैं. प्रमोद ने कहा कि मोदी सरकार इस वक्त अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर पड़ चुकी है, इसी वजह से बांग्लादेश में हिंदुओं की ऐसी स्थिति है.
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर हो गई मोदी सरकार की कीमत आज बांग्लादेश का हिंदू चुका रहा है. प्रमोद ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी को हिम्मत देखनी है तो उन्हें इंदिरा गांधी की समाधि पर जाना चाहिए. वहां पर उन्हें हिम्मत मिलेगी.
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने आगे कहा कि आज बांग्लादेश में हमारे मंदिरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. हमारे देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ा जा रहा है और 56 इंच छाती वाले लोग कुछ नहीं कर पा रहे हैं. प्रमोद ने कहा कि लगता है कि ये लोग 1971 भूल गए हैं. ये इंदिरा गांधी को भूल गए हैं. इन्हें इंदिरा गांधी की समाधि पर जाना चाहिए और प्रेरणा लेनी चाहिए.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ा अत्याचार: चिन्मय दास के बाद एक और सनातनी पुजारी गिरफ्तार, मचा कोहराम!