क्लासरूम में टीचर ने किया ऐसाडांस, यूजर बोला देख रहा बिनोद…वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर अक्सर अजब गजब वीडियो देखने को मिलते हैं. हाल ही में ब्लैक ब्लाउज और पर्पल साड़ी में सजी यह टीचर खुले बालों के साथ स्टेज जैसी परफॉर्मेंस देती दिख रही हैं. इसके बाद वीडियो में टीचर की अदाओं और डांसिंग स्टाइल ने न केवल वहां मौजूद छात्रों को, बल्कि सोशल मीडिया पर यूजर्स को भी हैरान कर दिया है।

Advertisement
क्लासरूम में टीचर ने किया ऐसाडांस, यूजर बोला देख रहा बिनोद…वीडियो वायरल

Yashika Jandwani

  • December 1, 2024 6:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अक्सर अजब गजब वीडियो देखने को मिलते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जहां एक महिला टीचर क्लासरूम में कुछ इस कदर डांस करती हुई नज़र आ रही हैं, जिसे देख कर आपकी भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर क्लासरूम के अंदर पूरे जोश और एनर्जी के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।

टीचर का अनोखा डांसिंग स्टाइल

ब्लैक ब्लाउज और पर्पल साड़ी में सजी यह टीचर खुले बालों के साथ स्टेज जैसी परफॉर्मेंस देती दिख रही हैं. इसके बाद वीडियो में टीचर की अदाओं और डांसिंग स्टाइल ने न केवल वहां मौजूद छात्रों को, बल्कि सोशल मीडिया पर यूजर्स को भी हैरान कर दिया है। 9 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 45 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vishal Patel6162 (@vishoo_50)

यूजर : मुझे यहां एडमिशन चाहिए

इस वीडियो के बसरल होने के बाद यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अगर हमारे स्कूल की मैडम भी ऐसी होतीं, तो आज हम भी डांसर होते।” वहीं एक अन्य ने कहा, “अब तो मैडम भी डांस कर रही हैं, देख रहा है न बिनोद, क्या जमाना आ गया है।” कुछ यूजर्स तो इस वीडियो को देखकर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने कहा, “ये कौन सा कॉलेज है, मुझे भी एडमिशन चाहिए।”

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह वीडियो किस स्कूल या कॉलेज का है, लेकिन टीचर की इस परफॉर्मेंस ने उन्हें इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है। यह वीडियो एक बार फिर यह साबित करता है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो सकता है.

ये भी पढ़ें: अंबानी से भी अमीर निकला ये शख्स, बकरियों को खाने में खिलाए काजू, वीडियो वायरल

Advertisement