अचानक मीडिया के सामने आए शिंदे, महाराष्ट्र के नए सीएम को लेकर कह दी बड़ी बात

राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को अपने गांव सतारा में मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनावी की भाग दौड़ के बाद यहां पर आराम करने के लिए आया हूं.

Advertisement
अचानक मीडिया के सामने आए शिंदे, महाराष्ट्र के नए सीएम को लेकर कह दी बड़ी बात

Vaibhav Mishra

  • December 1, 2024 4:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 23 hours ago

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के परिणाम आए आज 8 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं हुई है. इस बीच नए सीएम के शपथ ग्रहण की तारीख तय हो चुकी है. 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.

शिंदे ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

इस बीच राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को अपने गांव सतारा में मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनावी की भाग दौड़ के बाद यहां पर आराम करने के लिए आया हूं. उन्होंने कहा कि महायुति गठबंधन में किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है. मेरा पूरा समर्थन गठबंधन को है.

शिंदे ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लेंगे. इस दौरान जब मीडिया वालों ने एकनाथ शिंदे से गृह मंत्रालय को लेकर चल रही खींचतान पर सवाल किया तो उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया. तबियत खराब होने के सवाल पर शिंदे ने कहा कि अब मैं बिल्कुल ठीक हूं.

नई सरकार का फॉर्मूला…

बता दें कि अभी तक महाराष्ट्र की नई सरकार का जो फॉर्मूला आया है, उसमें मुख्यमंत्री का पद भाजपा के पास रहेगा. वहीं शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) को डिप्टी सीएम का पद दिया जाएगा. मंत्रालयों की बात करें तो वित्त मंत्रालय अजित पवार को मिल सकता है. वहीं, नागरिक विकास मंत्रालय एकनाथ शिंदे को दिया जा सकता है. गृह मंत्रालय को लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है. बताया जा रहा है कि शिंदे गुट गृह मंत्रालय को लेकर अड़ा हुआ है, वहीं बीजेपी इसे अपने पास रखने के मूड में है.

यह भी पढ़ें-

Maharshtra CM: ‘सारे बाराती तैयार, दूल्हे का कुछ पता नहीं’, महाराष्ट्र सीएम सस्पेंस पर प्रियंका ने लिए मजे

Advertisement