‘AI की पढ़ाई छोड़ ASI की खुदाई करेंगी नस्लें’, बदायूं मस्जिद विवाद पर भड़के ओवैसी

राजस्थान की अजमेर दरगाह और संभल की जामा मस्जिद के बाद अब बदायूं की इस ऐतिहासिक मस्जिद को महादेव मंदिर बताया जा रहा है। इस मामले में शनिवार (30 नवंबर 2024) को विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 3 दिसंबर तय की है। इस मामले ओवैसी भड़क गए और तीखी प्रतिक्रिया दी।

Advertisement
‘AI की पढ़ाई छोड़ ASI की खुदाई करेंगी नस्लें’, बदायूं मस्जिद विवाद पर भड़के ओवैसी

Neha Singh

  • December 1, 2024 7:32 am Asia/KolkataIST, Updated 5 hours ago

नई दिल्ली: मस्जिद बनाम मंदिर की लड़ाई में अब बदायूं मस्जिद का नंबर आ गया है। राजस्थान की अजमेर दरगाह और संभल की जामा मस्जिद के बाद अब बदायूं की इस ऐतिहासिक मस्जिद को महादेव मंदिर बताया जा रहा है। इस मामले में शनिवार (30 नवंबर 2024) को विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 3 दिसंबर तय की है। इस मामले ओवैसी भड़क गए और तीखी प्रतिक्रिया दी।

आने वाली नस्लें ASI की खुदाई…

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बदायूं की जामा मस्जिद को लेकर कहा, “बदायूं उत्तर प्रदेश की जामा मस्जिद को भी निशाना बनाया गया है। 2022 में कोर्ट में केस दायर किया गया और इसकी अगली सुनवाई 3 दिसंबर को होगी। एएसआई और उत्तर प्रदेश सरकार भी इस केस में पक्षकार हैं। दोनों सरकारों को 1991 के एक्ट के मुताबिक अपनी बात रखनी होगी।” उन्होंने कहा, “शर पसंद हिंदुत्व संगठन किसी भी हद तक जा सकते हैं, उन पर प्रतिबंध लगाना भारत की शांति और एकता के लिए बहुत जरूरी है। देश को सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना चाहिए, नहीं तो आने वाली पीढ़ियां ऐआई की पढ़ाई करने के बजाय ए.एस.आई. की खुदाई में व्यस्त रहेंगी।”

दोनों पक्षों की दलीलें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को मुस्लिम पक्ष को विशेष कोर्ट में अपनी दलीलें पेश करने के लिए बुलाया गया था। इससे पहले कोर्ट ने हिंदू पक्ष की दलीलें सुनी थीं। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने मामले को अगली सुनवाई तक के लिए स्थगित कर दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि अब इस मामले की अगली सुनवाई 3 दिसंबर को होगी।

ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में महायुति सरकार का शपथग्रहण 5 दिसंबर को, सीएम चेहरे पर सस्पेंस

अरविंद केजरीवाल पर फिर हुआ हमला, ऐसा क्यों हो रहा बार बार, कोई साजिश या पैंतरा!

Advertisement