शपथ ग्रहण समारोह में प्रियंका की पहनी सारी बेहद खास

इस मौके पर प्रियंका गांधी ने गोल्डन बॉर्डर वाली सफेद रंग की साड़ी पहने नजर आईं. आइए जानते हैं साड़ी की खासियत के बारे में

केरल की पारंपरिक कासवु साड़ी पहनी हुई है. साड़ी के किनारों पर सुनहरे ब्रोकेड का काम है, जिसे कासवु कहा जाता है.

कासवु का मतलब है ज़री, जो पारंपरिक रूप से चांदी या सोने से बना धागा होता है.केरल में कई जगहों पर ऐसी साड़ियाँ बनाई जाती हैं.

कसावु का इस्तेमाल सिर्फ़ साड़ियों में ही नहीं बल्कि धोतियों में भी किया जाता है, तब यह कसावु मुंडू बन जाता है. यह केरल में बहुत मशहूर है.

यह हैंडलूम साड़ी अपनी सादगी और खूबसूरती के लिए काफी मशहूर है. इस साड़ी को खास मौकों पर पहना जाता है..