शाहरुख खान की इस साल एक भी फिल्म रिलीज नहीं होने के बावजूद सबसे ज्यादा टैक्स चुकाया है. साउथ से लेकर बॉलीवुड तक के सभी बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ा
नई दिल्ली: शाहरूख खान ने 2024 में एक भी फिल्म में काम नहीं किया है. इसके बावजूद शाहरुख खान ने टैक्स देने के मामले में साउथ से लेकर बॉलीवुड तक के सभी बड़े सितारों को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने सलमान खान, थलपति विजय और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज अभिनेताओं को पीछे छोड़ दिया है.
बता दें शाहरुख 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले बॉलीवुड एक्टर बन गए है. उनका ज्यादा टैक्स देना ये दर्शाता है कि स्टारडम के साथ-साथ कमाई के मामले में वह किसी से भी कम नहीं है. फॉर्च्यून इंडिया ने 23-24 के लिए भारत में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट के मुताबिक शाहरूख ने 92 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है.
अमिताभ बच्चन की बात करें तो उन्होंने 71 करोड़ का टैक्स भरा. वहीं बॉलीवुड के दंबग खान ने 75 करोड़ रूपए का टैक्स भरा है. वहीं इस लिस्ट में क्रिकेटर विराट कोहली ने भी जगह बनाई है. उन्होंने 66 करोड़ रुपये का टैक्स अदा किया.
शाहरुख खान ने साल 2023 में फिल्म पठान के साथ जबरदस्त वापसी की. उनके स्टारडम का ऐसा असर हुआ कि सालों से हिट नहीं दे पाने वाले शाहरुख खान की इस फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया. इसके बाद इनकी फिल्म जवान रिलीज हुई. इसने शाहरूख की पठान से भी ज्यादा कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर 1150 करोड़ का बिजनेस कर डाला. वहीं शाहरूख की फिल्म डंकी बहुत बड़ी हिट नहीं रही. मगर फिर भी फिल्म ने लगभग 400 करोड़ बटोरे. इस तरह से शाहरूख की फिल्मों ने 2500 करोड़ रूपए से ज्यादा कमाई की.
ये भी पढ़े: महाराष्ट्र सरकार के गठन में ये हैं दो बड़े पेंच, फडणवीस के विरोधी आ डटे मैदान में!