इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जो रूट बिना खाता खोले आउट हो गए
नई दिल्ली : इस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है और तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 28 नवंबर से क्राइस्टचर्च मैदान में खेला जा रहा है. इस भिड़ंत में इंग्लैंड की बल्लेबाजी में सबसे शानदार बल्लेबाज कहे जाने वाले जो रूट बिना खाता खोले आउट हो गए. रूट का यह विकेट स्पेशल इसलिए भी है क्योंकि उन्हें कीवी टीम के लिए डेब्यू करने वाले नाथन स्मिथ ने आउट किया है. डेब्यूटेंट नाथन के लिए एक और गर्व करने वाली बात यह रही कि जिस ओवर में उन्होंने जो रूट को चलता किया, उसी ओवर में उन्होंने पहली गेंद पर जैकब बैथेल को 10 रन के स्कोर पर आउट कर दिया.
मेजबान न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहली पारी में 348 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफलता पाई. इंग्लैंड ने जवाब में जाक क्रॉली का विकेट जल्दी गंवा दिया जो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए . पारी के 15वें ओवर की पहली गेंद पर कीवी के तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ ने जैकब स्मिथ को 10 रन के स्कोर पर आउट किया . उसके 2 गेंद बाद ही रूट बाउंस को पढ़ने में देरी कर दिए और गेंद उनके बैट से लग कर स्टंप्स से जा टकराई.
जो रूट साल 2024 में अभी तक टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रूट ने 15 मैचों की 26 पारियों में 1,338 रन बनाए हैं. इस साल उनका बल्ला 53.52 के औसत से चला, जिसमे उन्होंने पांच शतक और चार अर्धशतक भी लगाए हैं. मगर न्यूजीलैंड ऐसा कारनामा करने वाली पहली टीम बन गई है, जिसके खिलाफ जो रूट साल 2024 में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. 2024 में अब तक रूट द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर 2 रन था, जो उन्होंने इसी साल भारत के खिलाफ बनाया था.
Read Also : शुभमन गिल हो गए फिट? खेल सकते हैं दूसरा टेस्ट मैच