नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामाल सामने आया है। छात्राओं को एक एक सरकारी स्कूल का टीचर अश्लील वीडियो भेजता था। इतना ही नहीं आरोपी टीचर छात्राओं पर भी बिना कपड़ों के फोटो भेजने का दबाव बनाता था। जब इस बात की छात्राओं के परिजनों को भनक पड़ी तो उन्होंने लातों और चप्पलों से आरोपी टीचर की जमकर पीटाई कर दी।
जानाकारी के अनुसार जब छात्राएं टीचर के इस कृत्य का विरोध करती थी तो वह उन्हें प्रताड़ित भी करता था। जब टीचर सभी छात्राओं से बिना कपड़ों के तस्वीर भेजने का दबाव बनाने लगा तो इसकी शिकायत छात्राओं ने परिजनों से कर दी। इस बात का खुलासा होने के बाद छात्राओं के परिजन स्कूल परिसर पहुंच गए और टीचर को पकड़ लिया। इसके बाद टीचर को परिजनों और छात्राओं ने मिलकर लातों और चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया।
इस घटना की खबर लगते ही मौके पर पुलिस भी स्कूल परिसर में पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए टीचर को छुड़ाया और फिर मामने का संज्ञान लेते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि पूरा मामला जिले में जरिया थाना क्षेत्र के राजकीय हाईस्कूल बौखर का है। यहां पर स्कूल की छात्राओं पर अध्यापक मुकेश चौरसिया अश्लील फोटो वीडियो भेजने के साथ-साथ उनसे बिना कपड़ों में वीडियो बना कर भेजने का का दबाव बनाता था। इस बात की शिकायत जब छात्राओं ने परिजनों से की तो उन्होंने टीचर की जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही जरिया थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। फिलहाल पुलिस छात्राओं की शिकायत पर एफआईआर भी दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
छात्राओं को अश्लील मैसेज कर कई दिनों से परेशान कर रहा था, छात्राओं के परिजनों ने आरोपी अध्यापक के खिलाफ दी तहरीर !!
अध्यापक से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, थाना जरिया इलाके के बौखार के राजकीय हाईस्कूल का मामला !! #ViralVideo #Hamirpur @wpl1090 https://t.co/rSEEu0ZTEk pic.twitter.com/FZbMl1Dkri
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) November 28, 2024
Also Read…
संभल विवादः आज कोर्ट में पेश नहीं हुई शाही मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट, इस दिन होगी अगली सुनवाई
इस खतरनाक बीमारी से कंगाल हुए जस्टिन बीबर, जिंदगी गुजारने के लिए उठाया ये कदम!