Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • संभल विवादः आज कोर्ट में पेश नहीं हुई शाही मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट, इस दिन होगी अगली सुनवाई

संभल विवादः आज कोर्ट में पेश नहीं हुई शाही मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट, इस दिन होगी अगली सुनवाई

आज संभल कोर्ट में जामा मस्जिद सर्वे रिपोर्ट पेश की जानी थी, लेकिन कोर्ट कमिश्नर के अनुरोध पर सुनवाई को आगे के लिए टाल दिया गया है। संभल की सर्वे रिपोर्ट अब 8 जनवरी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट कमिश्नर के मुताबिक हिंसा के चलते रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई, रिपोर्ट के लिए 10 दिन का समय मांगा गया है।

Advertisement
Sambhal Shahi Masjid
  • November 29, 2024 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

लखनऊः उत्तर प्रदेश का संभल इस समय राजनीति का केंद्र बना हुआ है। आज संभल कोर्ट में जामा मस्जिद सर्वे रिपोर्ट पेश की जानी थी, लेकिन कोर्ट कमिश्नर के अनुरोध पर सुनवाई को आगे के लिए टाल दिया गया है। संभल की सर्वे रिपोर्ट अब 8 जनवरी को कोर्ट में पेश की जाएगी। कोर्ट कमिश्नर के मुताबिक हिंसा के चलते रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई, रिपोर्ट के लिए 10 दिन का समय मांगा गया है।

रविवार को हुई थी हिंसा

19 नवंबर को संभल कोर्ट ने शाही मस्जिद-मंदिर मामले में कोर्ट कमिश्नर के नेतृत्व में जांच के आदेश दिए थे। रविवार को एक बार फिर जब यह टीम मस्जिद के सर्वे के लिए गई तो अचानक हिंसा भड़क गई। इस दौरान भीड़ ने टीम पर पथराव भी किया। हिंसा में पांच लोगों की जान भी जान भी चली गई, जिसके बाद से संभल विवाद पर राजनीति गरमा हुई है।

मस्जिद में मिले साक्ष्य

शाही जामा मस्जिद सर्वे मामले में अगली सुनवाई अब आठ जनवरी को होगी। चंदौसी कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष की ओर से कई सवाल पूछे गए। मुस्लिम पक्ष मांग कर रहा है कि हिंदू पक्ष मस्जिद की जगह पर हरिहर मंदिर होने के सबूत पेश करे। सर्वे रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मस्जिद के अंदर कई हिंदू प्रतीक मिले हैं। बताया जा रहा है कि मस्जिद में द्वारपाल शैली के दो खंभे हैं, वहीं खंभों पर कमल के फूल और अन्य पेंटिंग होने की बात भी कही गई है। मस्जिद के प्रांगण में एक बरगद का पेड़ मिला है जिसे मंदिर और आस्था का प्रतीक बताया गया है। कहा गया है कि मंदिर के अंदर और बाहर 50 आले हैं जहां मूर्तियां रखी जाती थीं।

ये भी पढ़ेंः- शिल्पा शेट्टी के पति राजकुंद्रा के ऑफिस और घर पर ED ने मारा छापा, पोर्नोग्राफी से जुड़ा है मामला

तीन तलाक देकर पत्नी को घर से भगाया, अब भाई के साथ हलाला करने को कर रहा मजबूर, महिला ने लगाई न्याय की गुहार

Advertisement