लोगों को आपने अक्सर शादी , जन्म दिन या कोई जश्न के दौरान अपनी खुशी का इज़हार करने के रूप में नाचते हुए देखा होगा दरअसल कुछ समय पहले एक शिवा नाम का कैदी नशा तस्करी के आरोप में पकड़ा गया था, जिसके बाद कोर्ट ने उसे एक साल की सजा और एक हज़ार रुपया का जुर्माना लगाया था. आरोपी पिछले 11 महीने से बंद था. और अपनी सज़ा खत्म होने का इंतजार कर रहा था, वहीं दूसरी तरफ जेल में बंद इस अनाथ कैदी को हर्जाना ना भरने का डर भी सता रहा था. इसी बीच कल संविधान दिवस के अवसर पर जेल प्रशासन ने इसे रिहा कर दिया
लोगों को आपने अक्सर शादी , जन्म दिन या कोई जश्न के दौरान अपनी खुशी का इज़हार करने के रूप में नाचते हुए देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी किसी को जेल के बाहर खड़े होकर नाचने का किस्सा सुना या देखा है. यदि नहीं तो आज हम आपको यूपी के कन्नौज जिले के कारावास के बाहर की घटना के बारे में जिक्र करने जा रहे हैं, जहां एक कैदी ने अपनी रिहाई के बाद बाहर निकल कर नाचना शुरू कर दिया , इतना ही नहीं उसकी खुशी को देख कर पास खड़े पुलिस वाले भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी भावुक होकर ताली बजाना शुरू कर दिया.
दरअसल कुछ समय पहले एक शिवा नाम का कैदी नशा तस्करी के आरोप में पकड़ा गया था, जिसके बाद कोर्ट ने उसे एक साल की सजा और एक हज़ार रुपया का जुर्माना लगाया था. आरोपी पिछले 11 महीने से बंद था. और अपनी सज़ा खत्म होने का इंतजार कर रहा था, वहीं दूसरी तरफ जेल में बंद इस अनाथ कैदी को हर्जाना ना भरने का डर भी सता रहा था. इसी बीच कल संविधान दिवस के अवसर पर जेल प्रशासन ने इसे रिहा कर दिया तो इसका खुशी का ठिकाना ना रहा और नशा तस्करी के आरोप में बंद इस अपराधी ने जेल से बाहर निकलते ही नाचना शुरू कर दिया, जिसे देख वहां तैनात पुलिस कर्मी भी जोश में आ गए और उन्होंने ताली बजाकर शिवा की हौसला अफजाई करनी शुरू कर दी.
इस पूरी घटना के समय किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद वीडियो को देखने वालों की संख्या देखते ही देखते बढ़ती चली गई. आपको बता दें कि वीडियो के अंदर जेल के बाहर निकलते ही कैदी शिवा नाचता हुआ नज़र आएगा . वहीं साथ ही जेल के बाहर कुछ पुलिस कर्मी भी नज़र आयेंगे, जो ताली बजाकर उसका स्वागत करते देखे जा सकते हैं.
Read Also : दिल्ली ब्लास्ट पर बोले अरविंद केजरीवाल, अमित शाह जी नींद से जागिए