बांग्लादेश में अकेले पड़े चिन्मय प्रभु, इस्कॉन ने भी झाड़ा पल्ला, अब कट्टरपंथी छोड़ेंगे नहीं!

इस्कॉन के जनरल सेक्रेटरी चारू चंद्र दास ब्रह्मचारी ने कहा कि हमारे संगठन को बदनाम करने की कोशिश हो रही है. बांग्लादेश में हो रहे प्रदर्शनों में हमारा कोई भी रोल नहीं है.

Advertisement
बांग्लादेश में अकेले पड़े चिन्मय प्रभु, इस्कॉन ने भी झाड़ा पल्ला, अब कट्टरपंथी छोड़ेंगे नहीं!

Vaibhav Mishra

  • November 28, 2024 10:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 hours ago

नई दिल्ली: बांग्लादेश इस्कॉन ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया. इस्कॉन ने चिन्मय प्रभु को सभी पदों से मुक्त कर दिया. इस्कॉन के जनरल सेक्रेटरी चारू चंद्र दास ब्रह्मचारी ने बताया कि चिन्मय प्रभु की अनुशासनहीनता से संगठन को काफी नुकसान हो रहा है. इसके साथ ही ब्रह्मचारी ने कहा कि चिन्मय प्रभु की गतिविधियों से अब इस्कॉन का कोई भी ताल्लुक नहीं है.

इस्कॉन को बदनाम करने की कोशिश

इस्कॉन के जनरल सेक्रेटरी चारू चंद्र दास ब्रह्मचारी ने कहा कि हमारे संगठन को बदनाम करने की कोशिश हो रही है. बांग्लादेश में हो रहे प्रदर्शनों में हमारा कोई भी रोल नहीं है. हमें बेवजह बदनाम किया जा रहा है. जनरल सेक्रेटरी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में हो रही मौत को भी जबरदस्ती हमसे जोड़ दिया जा रहा है.

कोर्ट ने कहा- इस्कॉन पर नहीं लगेगा बैन

बता दें कि इससे पहले गुरुवार की दोपहर ढाका हाईकोर्ट ने इस्कॉन को बैन करने की मांग को खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि अगर इस्कॉन गैर-कानूनी गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. लेकिन हम संगठन पर बैन नहीं लगा सकते हैं. वहीं, बांग्लादेशी सरकार ने अदालत को बताया कि इस्कॉन मामले में अब तक 3 केस दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें-

हिंदुओं को मारोगे तो IPL में नो एंट्री! जय शाह ने बांग्लादेशियों की हवा टाइट कर दी

Advertisement