नई दिल्ली. बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म को लेकर भारत के लोग भारी गुस्से में हैं. क्या आम हो और क्या खास सभी मोदी सरकार से मांग कर रहे हैं कि वह हस्तक्षेप करे. कांग्रेस और पश्चिम बंगाल सरकार भी कह रही है कि मोदी सरकार आगे बढ़े वो साथ है. भारत सरकार ने अभी सीधे हस्तक्षेप तो नहीं किया हैं लेकिन बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से दो टूक कहा है कि वह अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे. इस बीच iTV ने इसको लेकर एक सर्वे किया है जिसमें लोगों ने गुस्से में जवाब दिया. काफी लोगों की राय है कि जिस भारत ने अलग बांग्लादेश बनवाकर दोस्ती निभाई उसके लोगों के साथ कट्टरपंथियों का ये व्यवहार कत्तई बर्दाश्त नहीं है.
1-सवाल- बांग्लादेश में हिंदुओ पर जुल्म हो रहा है, आपकी राय
भारत सरकार हस्तक्षेप करे- 83%
अमेरिका हस्तक्षेप करे- 2%
बांग्लादेश अलग-थलग हो- 15%
कह नहीं सकते – 00%
2-बांग्लादेश के हालात को लेकर पीएम मोदी-एस जयशंकर मुलाकात पर आपकी क्या राय है
भारत दबाव बढ़ाएगा-48%
दोनों देशों के रिश्ते तल्ख होंगे-6%
हिंदुओं पर जुल्म रुकेंगे -40%
कह नहीं सकते -6%
3-बांगलादेश में इस्कॉन पर बैन की तैयारी चल रही है, आपकी राय
सही -21%
गलत -55%
भारत और दुनिया के देश आपत्ति दर्ज करें-20%
कह नहीं सकते -4%
4-बांग्लादेश में हालात बेहद खराब हैं, बांग्लादेश की स्थिति जर्जर और खस्ताहाल है, आपकी राय?
युनूस सरकार के कारण-24%
कट्टरपंथी संगठनों का दबाव -57%
शेख हसीना की गैर मौजूदगी से -10%
कह नहीं सकते -9%
5-आरक्षण पर आंदोलन तो सिर्फ बहाना, कट्टरपंथियों को सिर उठाने का और बढ़ावा देने का मौका मिला, आपकी राय
हां -90%
नहीं-9%
कह नहीं सकते -1%
निष्कर्ष-बांग्लादेश में खालिदा जिया के देश छोड़ने के बाद अल्पसंख्यक निशाने पर और यूनुस सरकार कट्टरपंथियों के दबाव में काम कर रही है. नतीजा यह हुआ है कि अल्पसंख्यकों खासतौर से हिंदुओं पर हमले बढ़ गये हैं. अपने अधिकारों के लिए हिंदू सड़क पर उतरते हैं तो वहां की पुलिस और सेना उन पर अत्याचार करती है.
Read Also-