प्रियंका गांधी दादी लुक में दिखीं, केरल की 5 लाख की ‘कसावू’ पहनकर शपथ लेने पहुंची, देखते रह जाएंगे!

प्रियंका गांधी एमपी के लिए शपथ लेते समय आज जो साड़ी पहनी उस साड़ी पर काफी चर्चा हो रही है. प्रियंका ने गोल्डन जरी बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहनी थी. बता दें वास्तव में ये केरल की पारंपरिक साड़ी कसावू है. प्रियंका का इस लुक में बिल्कुल अपनी दादी की जैसे दिख रही हैं.

Advertisement
प्रियंका गांधी दादी लुक में दिखीं, केरल की 5 लाख की ‘कसावू’ पहनकर शपथ लेने पहुंची, देखते रह जाएंगे!

Shikha Pandey

  • November 28, 2024 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 hours ago

नई दिल्ली: वायनाड से उपचुनाव जीतने वाली प्रियंका गांधी ने आज संसद में सांसद पथ की शपथ ली. उन्होंने इस खास मौके पर दक्षिण भारतीय साड़ी पहनी हुई थी. प्रियंका केरल की कसावू साड़ी पहनी थी. वहीं उन्होंने हाथ में संविधान लिया हुआ था. प्रियंका की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

प्रियंका की साड़ी की चर्चा

प्रियंका गांधी ने आज जो साड़ी पहनी है. उस साड़ी पर काफी चर्चा हो रही है. प्रियंका ने गोल्डन जरी बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहनी थी. बता दें वास्तव में ये केरल की पारंपरिक साड़ी है. प्रियंका का इस लुक में बिल्कुल अपनी दादी की जैसे दिख रही थीं. वहीं केरल की कसावू साड़ियां अब केवल केरल में नहीं बल्कि पूरे भारत की महिलाओं की अलमारी में पहुंच रही हैं.

प्रियंका का लुक

प्रियंका ने केरल की कॉटन ज़री वाली साड़ी पहनी थी, इसे केरल कसावू साड़ी भी कहते हैं. कसावू साड़ी सोने और चांदी की धागा से बना होता है. उनका ब्लाउज़ भी साड़ी की तरह सिंपल था, ब्लाउज के बाजुओं पर गोल्डन कलर के चौड़े बॉर्डर बने हुए थे. वहीं कानों में उन्होंने छोटे-छोटे सफ़ेद मोती के झुमके पहने हुए थे. ये झुमके साड़ी के साथ एकदम मैच कर रहा था.

प्रियंका की साड़ी की कीमत

प्रियंका ने केरल की जो कसावू साड़ी पहनी है. इस साड़ी की कीमत 5000 से शुरू होकर 5 से 6 लाख तक जाती है. इस साड़ी में प्रियंका अपनी दादी की तरह दिख रही थीं. यह पहली बार नहीं है जब प्रियंका गांधी ने अपनी दादी की तरह साड़ी पहनी हो. इससे पहले प्रियंका अपने पति के साथ बच्चन परिवार के घर शादी में शामिल हुई थीं. इस मौके पर भी उन्होंने अपनी दादी की पुरानी साड़ी पहनी थी.

ये भी पढ़े:दिल्ली में ईडी की टीम पर हमला,साइबर क्राइम मामले की जांच के लिए पहुंचे थे अफसर

Advertisement