रायपुर. छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने अपने कार्यकाल के 12 साल पूरे होने के अवसर पर शनिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले तीन सालों में बस्तर सहित पूरे राज्य को नक्सल समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.
उन्होंने इस मौके पर कहा कि जहां राज्य का उत्तर क्षेत्र सरगुजा और जशपुर का इलाका कुछ साल पहले नक्सल प्रभावित था और यहां के लोगों को दिन में निकलने में भी मुश्किल होता थी और इन सभी जिलों में आय दिन आय अलग अलग घटनाएं होती थीं लेकिन अब इन इलाको को इस समस्या से छुटकारा मिल गया है.
इसके साथ ही सिंह ने कहा कि राज्य का दक्षिण क्षेत्र बस्तर का बड़ा हिस्सा भी अब नक्सल समस्या से मुक्त है और अब छोटे-छोटे क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियां भी कम हो गई हैं. अब वह दिन दूर नहीं जब लोग रायपुर से बस्तर के सभी जिलों लोग बिना किसी डर के अपने घर से बाहर निकल पाएंगे. और यह दिन जल्द ही आएगा. क्योंकि नक्सली बड़ी संख्या में आत्मसमर्पण कर रहे हैं और इस समस्या का हल सिर्फ गोलीयों से नहीं,राज्य के विकास से होगा.