Nov 28, 2024
Neha Singh
लिवर मानव शरीर के सबसे व्यस्त अंगों में से एक है
यह पित्त के उत्पादन से लेकर शरीर से टॉक्सिसिटी को दूर करने तक हर काम में मदद करता है
लिवर में अतिरिक्त वसा जमा होने से लिवर फैटी हो जाता है
हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी जैसी लिवर की बीमारियाँ हमारे खान-पान और जीवनशैली के कारण होती हैं
आइए आज हम आपको बताते हैं कि किन लोगों का लिवर हमेशा जवान रहता है
जिन लोगों को शराब पीने और धूम्रपान करने की आदत नहीं होती, उनका लिवर हमेशा स्वस्थ रहता है
जो लोग नियमित रूप से व्यायाम करते हैं, वे लिवर की बीमारियों से मुक्त रहते हैं
हाइड्रेटेड रहने से लिवर की समस्या नहीं होती
ये भी देखें
सर्दियों में भूलकर भी न करें फेस पैक लगाते समय ये गलतियां
जरूरत से ज्यादा गुड़ खाने से हो सकते हैं ये नुकसान
क्या कच्चा अंडा खाने से मिलती है चार दरियाई घोड़े जैसी ताकत?
जानें साग के प्रकार और क्या है इनके फायदे