उन पर यह जुर्माना उनके ही एक खिलाड़ी द्वारा की गई बड़ी गलती के कारण लगाया गया था. डरबन टेस्ट में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले दिन का खेल बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका.
नई दिल्ली: श्रीलंका के टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है, जहां उस पर अब तक 27 रन का जुर्माना लगाया जा चुका है. श्रीलंकाई टीम पर यह जुर्माना डरबन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन लगाया गया था. उन पर यह जुर्माना उनके ही एक खिलाड़ी द्वारा की गई बड़ी गलती के कारण लगाया गया था. डरबन टेस्ट में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले दिन का खेल बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका. टेस्ट मैच के पहले दिन सिर्फ 20 ओवर का खेल खेला गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 80 रन बनाए.
डरबन टेस्ट के दूसरे दिन मेजबान दक्षिण अफ्रीका की नजर साझेदारी बनाने पर होगी ताकि वह शीर्ष क्रम के झटकों से उबर सके. पहले दिन के खेल में जब श्रीलंकाई गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के टॉप ऑर्डर पर भारी पड़ते दिख रहे थे, तभी उनके खिलाड़ी दिमुथ करुणारत्ने से गलती हो गई. उस गलती के कारण पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका पर 27 रनों का जुर्माना लगा था.
आइए अब जानते हैं कि श्रीलंका के खिलाड़ी दिमुथ करुणारत्ने से क्या गलती हुई. ये मामला पहले दिन के खेल के 8वें ओवर का है. इस ओवर की पहली ही गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बाउमा को दिमुथ करुणारत्ने ने कैच कर लिया. इस समय बाउमा केवल 1 रन पर खेल रहे थे. विश्वा फर्नांडो के ओवर की पहली गेंद पर करुणारत्ने के कैच आउट होने के बाद टेम्बा बाउमा ने दिन का खेल खत्म होने तक अपने स्कोर में 27 रन जोड़े, जो श्रीलंका पर लगे जुर्माने से कम नहीं है.
Also read…