सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में हार्दिक पांड्या ने एक ही ओवर में 29 रन बना डाले हैं. इस मैच में 17वें ओवर गुरजपनीत लेकर आए , जिनके ओवर में हार्दिक ने चार छक्के और एक चौके की मदत से कुल 29 रन बटोरे. जहां बड़ौदा को आखिरी 4 ओवर में जीत के लिए 66 रन चाहिए थे, वहीं 17वें ओवर में आए हार्दिक पांड्या के तूफान के बाद उनकी टीम को 18 गेंद में 36 रन बनाने रह गए थे.
सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में भारत के स्टार खिलाड़ी कहर बरपा रहे हैं. अब हार्दिक पांड्या ने बड़ौदा के लिए खेलते हुए एक ही ओवर में 29 रन ठोक दिए हैं. दरअसल 27 नवंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बड़ौदा बनाम तमिलनाडु का रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें बड़ौदा ने 3 विकेट से जीत अपने नाम की. इसी मैच में हार्दिक ने महज 20 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
इस मैच में तमिलनाडु ने पहले खेलते हुए 221 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. जवाब में 16वें ओवर तक बड़ौदा का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन हो गया था. इस बीच 17वें ओवर गुरजपनीत लेकर आए , जिनके ओवर में हार्दिक ने चार छक्के और एक चौके की मदत से कुल 29 रन बटोरे. जहां बड़ौदा को आखिरी 4 ओवर में जीत के लिए 66 रन चाहिए थे, वहीं 17वें ओवर में आए हार्दिक पांड्या के तूफान के बाद उनकी टीम को 18 गेंद में 36 रन बनाने रह गए थे.
गुरजपनीत बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के समय चर्चाओं का विषय बने रहें. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. टी20 करियर में गुरजपनीत ने अभी दो ही मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 2 ही विकेट लिये हैं. वो इसलिए भी एक खतरनाक गेंदबाज सिद्ध होते आए हैं क्योंकि उनकी हाईट 6 फुट 3 इंच है और बाएं हाथ से एक एंगल से गेंदबाजी करते हैं.
Read Also –10 टीम और उनका सबसे महंगा प्लेयर,पंजाब-लखनऊ ने सबके उड़ाए होश