टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Test Rankings)एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 बॉलर बन गए हैं।
नई दिल्ली। टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Test Rankings)एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 बॉलर बन गए हैं। आईसीसी ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की जिसमें उन्होंने दो गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 की पॉजिशन हासिल की। उनसे पहले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा पहले पायदान पर थे। दूसरे नंबर पर जॉश हेजलवुड थे लेकिन पर्थ में कमाल गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने दोनों को पीछे छोड़ दिया है।
टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह के 883 रेटिंग प्वाइंट हैं। वहीं राबाड 872 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर और जॉश हेजलवुड के 860 रेटिंग प्वाइंट हैं। भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन चौथे स्थान पर हैं। रविंद्र जडेजा 7वें स्थान पर कब्ज़ा जमाये हुए हैं। बता दें कि पर्थ टेस्ट में बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट लिए थे।
ऑप्टस में बुमराह का कहर देखने को मिला। लाल गेंद से उन्होंने ऐसी खलबली मचाई कि टॉप आर्डर ध्वस्त हो गया। जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट मैच की पहली पारी में विपक्षी टीम के टॉप तीन बल्लेबाजों को पहले आउट किया। बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया है। अब वो दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। साथ ही वो पिछले 24 सालों में सबसे बेस्ट औसत वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। ग्लेन मैक्ग्रा जहां हर 20.8 गेंद में विकेट ले रहे थे वहीं बुमराह 20.3 गेंद में विकेट ले रहे हैं।
संभल में उपद्रव करने वालों की अब खैर नहीं! 100 पत्थरबाजों के पोस्टर जारी, इसमें 4 मुस्लिम महिलाएं