अजान ख़त्म होने के बाद गौतम टेटवाल ने मंच से कलमा पढ़ा। ला इलाहा इलल्लाह मुहम्मदुर रसूलुल्लाह कहते हुए उन्होंने इसका मतलब लोगों को समझाया। मंत्री ने कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और सबको करना चाहिए। हालांकि बाद में उन्होंने सबको नसीहत भी दी।
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने मंच से कुछ ऐसा किया है,जो चर्चा का विषय बन गया है। बीजेपी के बड़े नेताओं द्वारा बटेंगे तो कटेंगे जैसे बयानों के बीच मोहन सरकार के मंत्री ने अज़ान सुनकर बड़ा कदम उठाया। मंत्री गौतम टेटवाल राजगढ़ के मऊ गांव में कार्यक्रम के दौरान अज़ान की आवाज सुनते ही रुक गए।
इतना ही नहीं अजान ख़त्म होने के बाद गौतम टेटवाल ने मंच से कलमा पढ़ा। ला इलाहा इलल्लाह मुहम्मदुर रसूलुल्लाह कहते हुए उन्होंने इसका मतलब लोगों को समझाया। मंत्री ने कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और सबको करना चाहिए। हालांकि बाद में उन्होंने सबको नसीहत भी दी।
मंत्री ने कहा कि अगर हम मुस्लिम धर्म का सम्मान करते हैं तो उन्हें भी गौमाता, गंगा, सनातन धर्म का सम्मान करना पड़ेगा। आप 5 वक़्त का नमाज पढ़िए पर हमारे मान बिंदुओं का अपमान मत कीजिए। वहीं मंत्री के इस राज्य में सियासी पारा बढ़ गया है। संस्कृति बचाओ के अध्यक्ष चंद्र शेखर तिवारी ने मंत्री के इस कदम का विरोध किया है।
चिन्मय प्रभु की गिरफ़्तारी पर नाराज़ भारत ने बांग्लादेश को दी धमकी तो यूनुस मोदी को दिखाने लगे आंख!