पवन कल्याण ने कहा कि आइए हम सब एकजुट होकर बांग्लादेश पुलिस द्वारा इस्कॉन बांग्लादेश के पुजारी 'चिन्मय कृष्ण दास' की गिरफ़्तारी के खिलाफ आवाज उठाए।
नई दिल्ली। बांग्लादेश में इस्कॉन धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर हिंदुओं ने बवाल काट दिया है। बांग्लादेश के हिंदू सड़क पर उतर आए हैं और यूनुस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसे लेकर पुलिस से लेकर सेना तक उन पर अत्याचार कर रही है लेकिन वो पीछे नहीं हट रहे। भारत में भी चिन्मय की गिरफ्तारी पर सवाल उठाया जा रहा। आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने मामले को लेकर हिन्दुओं से एकजुटता का आव्हान किया है।
पवन कल्याण ने कहा कि आइए हम सब एकजुट होकर बांग्लादेश पुलिस द्वारा इस्कॉन बांग्लादेश के पुजारी ‘चिन्मय कृष्ण दास’ की गिरफ़्तारी के खिलाफ आवाज उठाए। हम मोहम्मद यूनुस की सरकार से विनती करते हैं कि हिंदुओं पर अत्याचार रोके। बांग्लादेश के निर्माण के लिए भारतीय सेना का खून बहा है। हमारे संसाधन खर्च हुए हैं। हमारे जवानों की जान गयी है। जिस तरह से हमारे हिंदू भाइयों और बहनों को निशाना बनाया जा रहा है, उससे हम बेहद परेशान हैं।
Let’s all unite together in condemning the detention of ISKON Bangladesh Priest ‘ Chinmoy Krishna Das’ by Bangladesh police. We urge and plead Bangladesh Govt under Sri Mohammed Yunus to stop atrocities on Hindus.
Indian army blood has been spilled , our resources had been… https://t.co/HcE9Mf865m
— Pawan Kalyan (@PawanKalyan) November 27, 2024
बता दें कि भारत ने चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर कहा कि बांग्लादेश में अपराधी खुले घूम रहे हैं जबकि हक मांगने वाले को जेल में डाला गया है। चटगांव में हिन्दू मंदिरों पर हमला किया जा रहा है। चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी से हम चिंतित हैं। अल्पसंख्यकों के घरों और दुकानों में आगजनी हो रही है। मंदिरों में लूटपाट किया जा रहा। बांग्लादेश हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले। सभी को अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार मिले।
चिन्मय प्रभु की गिरफ़्तारी पर नाराज़ भारत ने बांग्लादेश को दी धमकी तो यूनुस मोदी को दिखाने लगे आंख!