खबर है कि शिंदे गुट एक शर्त पर मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार है. वह शर्त ये है कि एकनाथ शिंदे को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में जगह दी जाए.
मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद अब सत्ताधारी गठबंधन महायुति में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एकनाथ शिंदे गुट सीएम पद को लेकर अड़ा हुआ है. वहीं, बीजेपी इस बार शिवसेना को मुख्यमंत्री की कुर्सी देने के बिल्कुल भी मूड में नहीं है.
इस बीच खबर है कि शिंदे गुट एक शर्त पर मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार है. वह शर्त ये है कि एकनाथ शिंदे को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में जगह दी जाए. बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेताओं का कहना है कि अगर हम महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का पद छोड़ते हैं तो फिर हमें केंद्र में एक और मंत्री पद दिया जाना चाहिए.
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र की नई सरकार में बीजेपी के मुख्यमंत्री के साथ शिवसेना (शिंदे गुट) का एक उपमुख्यमंत्री और एनसीपी (अजित गुट) का एक डिप्टी सीएम होगा. बीजेपी की ओर से सीएम के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम तय है. एनसीपी की ओर से अजित पवार फिर से उप-मुख्यमंत्री बन सकते हैं. वहीं, शिवसेना की ओर डिप्टी सीएम बनने वाले नेता का नाम अभी तय नहीं है. बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे किसी नए नेता को ये पद दे सकते हैं.
राहुल में दम नहीं, INDIA गठबंधन को चाहिए मजबूत नेता; महाराष्ट्र में हारने के बाद TMC ने उठाए सवाल