असम में गुवाहाटी दौरे पर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस की नेशनल हेराल्ड मुद्दे को लेकर GST से कोई नाराज़गी नहीं है.
गुवाहाटी. असम में गुवाहाटी दौरे पर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस की नेशनल हेराल्ड मुद्दे को लेकर GST से कोई नाराज़गी नहीं है.
उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड और जीएसटी विधेयक के मुद्दों के बीच कोई संबंध नहीं है और मतभेदों का समाधान होने की स्थिति में उनकी पार्टी टैक्स सुधार संबंधी कदम के पक्ष में है.
नेशनल हेराल्ड केस: राहुल फिर बोले- PMO करा रहा है सब कुछ
राहुल ने कहा कि मीडिया में ऐसी भावना है कि नेशनल हेराल्ड और जीएसटी में संबंध है. मैं आपको बताता हूं कि नेशनल हेराल्ड एक अलग मुद्दा है और जीएसटी अलग मुद्दा है.
In the media there is some sense that the National Herald &the GST are linked. But there is absolutely no link between National Herald &GST
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 12, 2015
National Herald is a separate issue and the GST is a separate issue
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 12, 2015
‘बीजेपी ने कहा था GST बेतुका बिल है’
राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए कहा कि जीएसटी कांग्रेस लेकर आई थी, तब मोदी जी और जेटली जी ने इसका खुलकर विरोध किया था. उन्होंने कहा था यह बेतुका है.
Congress Party had brought in the GST. Modiji and Jaitleyji had vehemently opposed it. We on the other hand were trying to push GST
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 12, 2015
राहुल ने कहा दूसरी ओर हम जीएसटी के लिए कोशिश करते रहे. जीएसटी इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह जटिलताओं को कम करेगा. यह लालफीताशाही को दूर करेगा. हम जीएसटी के 100 फीसदी प्रस्तावक हैं.
‘जीएसटी को लेकर तीन मतभेद’
राहुल का कहना है कि जीएसटी पर बीजेपी के साथ हमारे तीन मतभेद हैं. हमारा मानना है कि विवाद संबंधी व्यवस्था कारगर होनी चाहिए. विवाद में जो लोग शामिल हैं वे उसके समाधानकर्ता नहीं होने चाहिए.
We have three structural differences with the BJP on the GST. If these differences are resolved the Congress Party is for GST
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 12, 2015
उन्होंने कहा कि दूसरा मुद्दा टैक्स की सीमा को लेकर है. हम नहीं चाहते कि इस देश में कोई भी सरकार के पास टैक्स लगाने की असीमित गुंजाइश हो. हम गरीब लोगों, किसानों और मजदूरों का प्रतिनिधित्व करते हैं. हम नहीं चाहते कि उन पर भारी बोझ डाला जाए.
Within this framework the Congress Party is perfectly happy-we have already stated that, to move the GST forward
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 12, 2015