महाराष्ट्र :शिंदे ने दिया सीएम पद से इस्तीफा, नई सरकार का शपथ ग्रहण 29 को

महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण 29 नवंबर को हो सकता है. सीएम को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है. इस बीच देवेंद्र फडणवीस एकनाथ शिंदे और अजीत पवार दिल्ली रवाना हो गए है.

Advertisement
महाराष्ट्र :शिंदे ने दिया सीएम पद से इस्तीफा, नई सरकार का शपथ ग्रहण 29 को

Shikha Pandey

  • November 26, 2024 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 5 hours ago

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज सीएम पद से इस्तीफा देंगे.नई सरकार का शपथ ग्रहण 29 नवंबर को हो सकता है. तब तक शिंदे कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे. शिंदे के इस्तीफे के बाद ही नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में मौजूद हैं. बीजेपी आलाकमान शिंदे और अजित पवार को भी दिल्ली बुला सकता है ताकि सीएम पद पर अंतिम फैसला लिया जा सके.

सीएम पद पर सस्पेंस

महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण 29 नवंबर को हो सकता है. सीएम को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है. इस बीच देवेंद्र फडणवीस एकनाथ शिंदे और अजीत पवार दिल्ली रवाना हो गए है. ये तीनों नेता एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा यह तीनों नेता देर रात भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे और सीएम फेस पर चर्चा करेंगे.

काबिले तारीफ काम

महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर शिवसेना सांसद और एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने महाराष्ट्र चुनाव की जीत को विकास की जीत बताया. उन्होंने चुनाव नतीजों पर कहा कि मैं इस ऐतिहासिक जीत के लिए महाराष्ट्र की जनता को धन्यवाद देता हूं. इन ढाई सालों में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने जिस तरह से काम किया है, वो काबिले तारीफ है. जो सीएम दिन में 18 घंटे उपलब्ध रहता था. वो सीएम जो नई योजनाएं लेकर आए. साथ ही दोनों डिप्टी सीएम जिन्होंने सीएम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया.

ये भी पढ़े: IPL 2025 की नीलामी जेद्दा में दो दिन तक चली, 182 खिलाड़ी 639.15 करोड़ रुपये में बिके, यहां देखें सोल्ड प्लेयर की लिस्ट

Advertisement