झुग्गियां हटाने के दौरान बच्चे की मौत, केजरीवाल ने सस्‍पेंड किए अधिकारी

दिल्ली के शकूर बस्ती में रेलवे ने 500 झुग्गियों को तोड़ दिया है. इस दौरान एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement
झुग्गियां हटाने के दौरान बच्चे की मौत, केजरीवाल ने सस्‍पेंड किए अधिकारी

Admin

  • December 13, 2015 4:32 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के शकूर बस्ती में रेलवे ने 500 झुग्गियों को तोड़ दिया है. इस दौरान एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं.

अतिक्रमण हटाने पहुंचे रेलवे कर्मचारियों की कार्रवाई के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो एसडीएम समेत तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया.

ऐसे लोगों को माफ नहीं करेगा भगवान

वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सर्दियों में रेलवे की तरफ से इन झुग्गियों को हटाने पर अपनी नाराज़गी भी जताई है और कहा है कि भगवान झुग्गियां तोड़ने वाले लोगों को कभी माफ नहीं करेगा.

कार्रवाई से बेख़बर थे प्रभु

केजरीवाल ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से भी इस मुद्दे पर बात की है. केजरीवाल ने अपने ट्वीट में बताया कि रेल मंत्री ख़ुद इस कार्रवाई से बेख़बर थे. वो भी इस घटना से सदमे में हैं. बीती देर रात केजरीवाल और दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने इलाक़े का दौरा कर हालात का जायज़ा लिया है. 

Tags

Advertisement