सोलापुर दक्षिण सीट पर धर्मराज कडाड़ी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। उन्हें सुशील कुमार शिंदे और उनकी बेटी प्रणीति शिंदे का समर्थन मिला। 20 नवंबर को वोट डालने के बाद प्रणीति ने अपने समर्थकों से अपील की कि धर्मराज को वोट दें। शिंदे ने इस पर कहा कि धर्मराज एक अच्छे नेता हैं।
मुंबई। महाराष्ट्र के सोलापुर दक्षिण सीट से बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई है। भाजपा उम्मीदवार सुभाष देशमुख ने शिवसेना (यूबीटी) के अमर पाटिल को 77127 वोटों से हराया। हालांकि इस सीट को लेकर महाविकास अघाड़ी में खींचतान देखने को मिली। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय गृह मंत्री रह चुके
सुशील कुमार शिंदे इस सीट से चुने जा चुके हैं। उन्होंने इस बार के चुनाव में शिवसेना यूबीटी उम्मीदवार को समर्थन न देकर निर्दलीय उम्मीदवार धर्मराज कडाड़ी का प्रचार किया।
सोलापुर दक्षिण सीट पर धर्मराज कडाड़ी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। उन्हें सुशील कुमार शिंदे और उनकी बेटी प्रणीति शिंदे का समर्थन मिला। 20 नवंबर को वोट डालने के बाद प्रणीति ने अपने समर्थकों से अपील की कि धर्मराज को वोट दें। शिंदे ने इस पर कहा कि धर्मराज एक अच्छे नेता हैं। वो इस क्षेत्र के विकास के लिए सही उम्मीदवार हैं। हमें पहले लगा कि कांग्रेस के दिलीप माने को टिकट दिया जायेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। दरअसल सुशील कुमार शिंदे पहले ही ये नाराजगी जता चुके थे कि सोलापुर दक्षिण सीट कांग्रेस का गढ़ रहा है तो ऐसे में पार्टी को टिकट मिलना चाहिए था लेकिन यह शिवसेना के खाते में गई।
The independent candidate supported by MP Praniti Shinde over MVA candidate lost his deposit & at the same time made the official MVA Shivsena UBT candidate lose. pic.twitter.com/IRVAz0TTX4
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) November 24, 2024
अब जब इस सीट से शिवसेना यूबीटी उम्मीदवार को हार मिली है तो प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रणीति पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि एमवीए उम्मीदवार के सामने कांग्रेस नेता ने निर्दलीय को समर्थन दिया। लेकिन उस उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई और साथ में एमवीए शिवसेना यूबीटी प्रत्याशी को भी हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि बीजेपी के सुभाष देशमुख को 116932 वोट मिले और शिवसेना यूबीटी के 39805 वोट। वहीं प्रणीति शिंदे समर्थित धर्मराज कडाड़ी को सिर्फ 18747 वोट मिले।