ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना लिया. बता दे प्रीति ने उस खिलाड़ी को 18 करोड़ की राशि देकर अपने टीम में शामिल किया हैं
नई दिल्ली : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में प्रीति ज़िंटा की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स, सबसे ज्यादा पैसों के साथ ऑक्शन में उतरी थी. आईपीएल 2025 ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे पहले श्रेयश अय्यर को 26.75 करोड़ में अपनी फ्रेंचाइजी में शामिल किया.
.
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना लिया. बता दे प्रीति ने उस खिलाड़ी को 18 करोड़ की राशि देकर अपने टीम में शामिल किया हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट को पसंद करने वालो ने प्रीति जिंटा का मजाक उड़ाया, उनका कहना है कि प्रीति जिंटा का दिल इस फ्लॉप खिलाड़ी पर आ गया है. जिसके कारण प्रीति जिंटा ने उस खिलाड़ी पर 18 करोड़ रुपए खर्च कर दिए.
युजवेंद्र चहल पिछले तीन साल से राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खेलते थे, लेकिन 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी ने 18 करोड़ रूपए की राशि देकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया. युजवेंद्र चहल को उनकी पुरानी टीम फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन नहीं किया था.
युजवेंद्र चहल आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज है, लेकिन बीते दो आईपीएल सीजन से उनकी परफॉरमेंस कुछ खास नहीं रही है. युजवेंद्र चहल की इकॉनमी रेट में काफी इजाफा हुआ हैं. जिसके कारण अब युजवेंद्र चहल मिडिल ओवर्स में विकेट लेने में नाकाम नजर आ रहे है.