आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ख़रीदा, वहीं दूसरी तरफ श्रेयश अय्यर को पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपए में ख़रीदा. इन दोनों ने मिलकर करोडों में हाफ सेंचुरी पूरी कर दी, यानि इन दोनों ने मिलकर 53.75 करोड़ रुपए हासिल किए.
नई दिल्ली : आईपीएल का मेगा ऑक्शन 24 नवंबर यानी आज से 3.30 बजे शुरू हुआ. आईपीएल ऑक्शन में बड़े-बड़े खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई. मेगा ऑक्शन के पहले दिन इन साथ खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने जी भर के पैसें खर्च किए. बता दें सिर्फ इन साथ खिलाड़ियों पर 120 करोड़ रुपए खर्च हुए है.
आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ख़रीदा, वहीं दूसरी तरफ श्रेयश अय्यर को पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपए में ख़रीदा. इन दोनों ने मिलकर करोडों में हाफ सेंचुरी पूरी कर दी, यानि इन दोनों ने मिलकर 53.75 करोड़ रुपए हासिल किए.
ऋषभ पंत ने पिछले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से खेला था. वे उस टीम के कप्तान थे. उनको दिल्ली ने रिटेन नहीं किया था, जिसके चलते 2016 के बाद पहली बार वे आईपीएल ऑक्शन में उतरे. हालांकि ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल ने RTM का इस्तेमाल किया था, लेकिन अंत में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने बाजी मार ली.
ऋषभ पंत की बोली के वक़्त एक मजेदार किस्सा हुआ, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खीच लिया, दरअसल पंत की बोली जब 20.75 करोड़ तक पहुंच गई थीं. तब दिल्ली कैपिटल्स ने RTM का इस्तेमाल किया, लेकिन अंत में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने सीधा 27 करोड़ रुपए की बोली लगा दी. इस तरह लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ऋषभ पंत को अपने खेमे में कर लिया.