इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथों में है। मल्लिका, जो 2024 में आईपीएल की पहली महिला ऑक्शनियर बनीं, उन्होंने इस बार भी अपनी निडरता और आत्मविश्वास से नीलामी को शानदार तरीके से आयोजित किया है। बता दें मल्लिका सागर ने 2023 में ह्यूग एडमीड्स की अनुपस्थिति में अचानक आईपीएल नीलामी की कमान संभाली थी.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन की धूम मची हुई है और इस बार नीलामी की कमान एक बार फिर मल्लिका सागर के हाथों में है। मल्लिका, जो 2024 में आईपीएल की पहली महिला ऑक्शनियर बनीं, उन्होंने इस बार भी अपनी निडरता और आत्मविश्वास से नीलामी को शानदार तरीके से आयोजित किया है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। मल्लिका ने आईपीएल की नीलामी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे यह साबित हुआ कि वह इस क्षेत्र में पूरी तरह से सक्षम हैं।
मल्लिका सागर ने 2023 में ह्यूग एडमीड्स की अनुपस्थिति में अचानक आईपीएल नीलामी की कमान संभाली थी, जब उनकी तबीयत खराब हो गई थी। मल्लिका का आत्मविश्वास और पेशेवर अंदाज उस समय चर्चा में आया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें 2024 से आईपीएल की पूर्णकालिक ऑक्शनियर नियुक्त किया। इस अवसर पर मल्लिका ने न केवल अपनी एक्स्पर्टीज़ को साबित किया, बल्कि अपनी कुशलता के साथ पूरे ऑक्शन को सफलता की ओर बढ़ाया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मल्लिका सागर सिर्फ आईपीएल तक ही सीमित नहीं हैं। उन्होंने महिला प्रीमियर लीग (WPL ) और प्रो कबड्डी लीग (PKL) जैसी महत्वपूर्ण खेल आयोजनों की नीलामी भी सफलतापूर्वक करवाई है। उनकी एक्स्पर्टीज़ और एक्ससेलेन्ट ऑक्शन स्किल्स ने उन्हें इस क्षेत्र में एक प्रमुख स्थान दिलवाया। बता दें मल्लिका सागर ने अमेरिका के ब्रिन मॉर कॉलेज से आर्ट हिस्ट्री में डिग्री हासिल की है और 2001 में मात्र 26 साल की उम्र में ‘क्रिस्टीज’ नीलामी घर से करियर की शुरुआत की। कला नीलामी में उन्होंने एक अहम मुकाम हासिल किया और बाद में खेल नीलामी के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई।
ये भी पढ़ें: Delhi Capitals ने केएल राहुल पर लगाया 14 करोड़ का दांव, CSK रह गई पीछे