Advertisement

live News

किस खिलाडी पर होगी पैसों की बारिश, दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा आईपीएल का मेगा ऑक्शन

IPL Mega Auction 2025 Live Updates: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्सन जेद्दा में हो रहा है। ये नीलामी 24 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगी. आज मेगा औक्सन का पहला दिन है। बड़े-बड़े प्लेयर्स पर आज होगी पैसो की बारिश। सबकी नजरें ऋभ पंत से लेकर  केएल राहुल जैसे बड़े-बड़े प्लेयर्स पर होगी.

आईपीएल मेगा ऑक्शन में श्रेयश अय्यर पर सबकी नजर रहेगी, बता दे श्रेयश इस समय काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. अय्यर का बल्ला  सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जमकर गरजा था। उन्होंने गोवा के खिलाफ मात्र 47 गेंद में शतक ठोक डाला। अय्यर ने 57 गेंदों में 130 रनों  की दमदार पारी खेली थी।

किस टीम के पास कितना बैलेंस  :

  • मुंबई इंडियंस: 55 करोड़ रुपये
  • पंजाब किंग्स: 5 करोड़ रुपये
  • दिल्ली कैपिटल्स: 73 करोड़ रुपये
  • सनराइजर्स हैदराबाद: 45 करोड़ रुपये
  • राजस्थान रॉयल्स: 41 करोड़ रुपये
  • चेन्नई सुपर किंग्स:55 करोड़ रुपये
  • लखनऊ सुपर जायंट्स: 69 करोड़ रुपये
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 83 करोड़ रुपये
  • गुजरात टाइटन्स: 69 करोड़ रुपये
  • कोलकाता नाइट राइडर्स: 51 करोड़ रुपये

स्टार्क का टूटेगा रिकॉर्ड

आईपीएल नीलामी एक इत्तिहास की बात करें तो अभी तक सबसे महेंगे प्लेयर जो बीके है, वो ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं। आईपीएल 2024 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स सबका रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा था. ऑक्शन से पहला सवाल उठ रहा है, कि क्या आज स्टार्क का रिकॉर्ड टूटेगा?

 

Nov 25, 2024 11:40 IST

Nov 25, 2024 11:40 IST

IPL Mega Auction Live : युजवेंद्र चहल पर  लगी बड़ी बोली

भारतीय टीम के स्टार बॉलर युजवेंद्र चहल पर  बड़ी बोली लगी। उनको पंजाब ने 18 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया। उनके लिए सबसे पहले बोली गुजरात ने दांव खेला था ।  लेकिन अंतिम  में पंजाब किंग्स ने बाजी मार ली।

Nov 25, 2024 11:40 IST

David Miller IPL 2025 Price LIVE: डेविड मिलर को लखनऊ ने खरीदा

साउथ अफ्रीका के धुँधाद  खिलाड़ी डेविड मिलर को लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने 7.50 करोड़  में खरीदा है। डेविड मिलर के लिए आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी बोली लगाई थी। । लेकिन इस बोली में सुपरजाइंट्स कामयाब रहा.

Nov 25, 2024 11:40 IST

IPL Mega Auction  Live :  शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ में अपने खेमे में लिया

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे सेट में सबसे पहले बोली लगी। कोलकाता ने सबसे पहले मोहम्मद शमी  पर बिडिंग की। केकेआर के साथ सीएसके भी शमी के लिए लाइन  में लगी हुई  थी। लेकिन 8 करोड़ की बोली में लखनऊ सुपरजाइंट्स  कूद पड़ी। केकेआर बिडिंग में सबसे आगे चल रही थी,  तभी सनराइजर्स हैदराबाद ने मोहम्मद   शमी पर 10 करोड़ रुपए  की बोली लगा दी। जिसके चलते मोहम्मद शमी सनराइजर्स हैदराबाद के हवाले हुए.

Nov 25, 2024 11:40 IST

IPL Mega Auction live : मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ में खरीदा

तेज गेंद मोहम्मज शमी पर आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे सेट में सबसे पहले बोली लगी। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने शमी पर बिडिंग की शुरुआत की। केकेआर के साथ सीएसके भी शमी के लिए होड़ में थी। इसके बाद 8 करोड़ की बोली में लखनऊ सुपरजाइंट्स भी कूद पड़ी। केकेआर बिडिंग में सबसे आगे चल रही थी कि तभी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने शमी पर 10 करोड़ की बोली लगा दी। इसके बाद और किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई जिसके कारण शमी को सनराइजर्स ने खरीद लिया।

Nov 25, 2024 11:40 IST

IPL Mega Auction 2025 Live: पहले सेट में  कुल 6 खिलाड़ी बीके

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के  मेगा ऑक्शन में  पहले सेट में कुल 6 खिलाड़ियों पर बड़ा  दांव  लगा । इसमें सबसे बड़ी बोली  ऋषभ पंत पर 27 करोड़ की लगी, जबकि श्रेयस अय्यर पर 26.75 करोड़ की बोली लगी। इसके अलावा जोस बटलर 15.75 करोड़ रुपए में बीके,  अर्शदीप सिंह 18 करोड़ रुपए में बीके, मिचेल स्टार्क 11.75 करोड़ में बीके  और कगिसो रबाडा को  10.75 करोड़  रुपए में गुजरात टाइटन्स  ने अपने नाम किया

Nov 25, 2024 11:40 IST

IPL Mega Auction Live : आईपीएल का  फिर टूटा रिकॉर्ड अब ऋषभ पंत बने आईपीएल के सबसे महेंगे खिलाडी

आईपीएल में पैसो की बारिश रुकने का नाम नही ले रही है. अभी थोड़ी देर पहले आईपीएल में सबसे महेंगे बिकने वाले खिलाडी का रिकॉर्ड टूटा था, जो श्रेयश अय्यर के नाम हुआ था लेकिन, वे इसके हकदार कुछ ही देर तक रहे . अब आईपीएल के इतिहास में सबसे महेंगे खिलाडी पंत बन चुके है. ऋषभ  पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में ख़रीदा.  

Nov 25, 2024 11:40 IST

IPL Mega Auction  Live : जोस बटलर बीके  15.75 करोड़ में

पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले जोस बटलर पर पंजाब ने 15.75 करोड़ रुपए का दांव लगाया  किंग्स  और गुजरात टाइटंस के बीच बोली  की जंग चल रही थी । लेकिन  जोस बटलर को गुजरात टाइटन्स खरीदने में कामयाब रहा  

Nov 25, 2024 11:41 IST

IPL Mega Auction Live : श्रेयश अय्यार ने तोडा सबका रिकॉर्ड 

श्रेयश अय्यर ने अब तक के आईपीएल  इतिहास में सबसे महेंगे बिकने वाले खिलाडी बन चुके है . उनको पंजाब ने  26.75 करोड़ रुपए में ख़रीदा IPL Mega Auction Live : श्रेयश अय्यर ने तोडा सबका रिकॉर्ड

Nov 25, 2024 11:41 IST

IPL Mega Auction Live : श्रेयश अय्यर पर पैसो की बारिश

शेयाश अय्यर पर 15 करोड़ के भी उपर गई बोली, उन्होंने  आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने गोवा के खिलाफ महज 47 गेंद में शतक ठोक डाला। अय्यर ने 57 गेंदों में नाबाद 130 रन की दमदार पारी खेली।

Advertisement