डायरेक्टर आदित्य के साथ फिल्म की शूटिंग से पहले रणवीर सिंह ने स्वर्ण मंदिर में टेका माथा

रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म के पहले शेड्यूल की पूरी शूटिंग बैंकॉक में हुई, जिसके बाद फिल्म की पूरी टीम अमृतसर पहुंची. हालांकि अभी तक इस फिल्म का कोई टाइटल सामने नहीं आया है.

Advertisement
डायरेक्टर आदित्य के साथ फिल्म की शूटिंग से पहले रणवीर सिंह ने स्वर्ण मंदिर में टेका माथा

Aprajita Anand

  • November 24, 2024 2:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 hours ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड के पावरहाउस कहे जाने वाले रणवीर सिंह ने हाल ही में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका। इस दौरान एक्टर के साथ उनकी आने वाली फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर भी मौजूद थे. रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसके पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है. अब एक्टर अपना अगला शेड्यूल शुरू करने से पहले आशीर्वाद लेने अमृतसर पहुंचे हैं.

पूरी शूटिंग बैंकॉक में हुई

रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म के पहले शेड्यूल की पूरी शूटिंग बैंकॉक में हुई, जिसके बाद फिल्म की पूरी टीम अमृतसर पहुंची. हालांकि अभी तक इस फिल्म का कोई टाइटल सामने नहीं आया है. अभिनेता और फिल्म निर्माता दोनों ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें पोस्ट की हैं. इस पोस्ट के साथ रणवीर ने कैप्शन में लिखा, जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई और आदित्य ने लिखा धन्य हो.

बेसब्री से कर रहे इंतजार

रणवीर सिंह और आदित्य धर के एक साथ प्रोजेक्ट की घोषणा के बाद से लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों को इंडस्ट्री का पावरपैक कहा जाता है, क्योंकि आदित्य धर की पहली फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी और रणवीर सिंह अपने समय के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक के रूप में जाने जाते हैं। अपने करियर की बेहतरीन फिल्में करने के बाद अब वह आदित्य धर के साथ एक अलग अंदाज में काम कर रहे हैं. एक्टर की आगामी फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियो की ज्योति देशपांडे अपने बैनर बी62 स्टूडियो के तहत आदित्य धर और लोकेश धर के सहयोग से कर रही हैं. इस फिल्म में संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे कई कमाल के सितारे शामिल हैं. हाल ही में रणवीर सिंह रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आए थे, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.

Also read…

बेवजह नई मांग मत लाओ, राहुल को हेमंत की दो टूक; झारखंड में डिप्टी CM पद देने से किया साफ इनकार

Advertisement