सामंथा ने अपने EX को दिया महंगा गिफ्ट, अब सालों बाद बताया बेकार

वीडियो में सामंथा वरुण से दिलचस्प सवाल पूछती नजर आ रही हैं, उन्होंने वरुण से उनके को-स्टार को चेक करने के बारे में पूछा. सामंथा ने एक्ट से पूछा कि क्या वह अपने सह-कलाकार की जांच करता है, जिस पर वह खुद हंसा और कई बार कहा। सामंथा का जवाब सुनकर वरुण हंसने लगे.

Advertisement
सामंथा ने अपने EX को दिया महंगा गिफ्ट, अब सालों बाद बताया बेकार

Aprajita Anand

  • November 24, 2024 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 hours ago

नई दिल्ली: वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर ‘सिटाडेल: हनी बन्नी’ 6 नवंबर को रिलीज हुई थी. इस सीरीज में दोनों स्टार्स की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. फिलहाल ये सीरीज काफी ट्रेंड कर रही है और अब फैंस इसके अगले सीजन की भी डिमांड कर रहे हैं. सीरीज से लोगों को वरुण धवन और सामंथा की जोड़ी काफी पसंद आई है. हाल ही में अमेज़न प्राइम वीडियो ने दोनों स्टार्स का एक फनी वीडियो शेयर किया है, जो लोगों का पसंदीदा बन रहा है.

वरुण धवन और सामंथा

हाल ही में शेयर किए गए वीडियो में वरुण धवन और सामंथा एक साथ रैपिड फायर करते नजर आ रहे हैं. सामंथा ने इस गेम का नाम स्पाइसी रैपिड रखा है. वीडियो में सामंथा वरुण से दिलचस्प सवाल पूछती नजर आ रही हैं, उन्होंने वरुण से उनके को-स्टार को चेक करने के बारे में पूछा. सामंथा ने एक्ट से पूछा कि क्या वह अपने सह-कलाकार की जांच करता है, जिस पर वह खुद हंसा और कई बार कहा। सामंथा का जवाब सुनकर वरुण हंसने लगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

‘एक्स के महंगे गिफ्ट्स’

गेम के एक राउंड के बाद वरुण ने सामंथा से पूछा कि वह कौन सी चीज थी जिस पर आपने सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए और कौन सी चीज बेकार थी. इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने अपने एक्स के महंगे गिफ्ट्स पर कहा, हालांकि वरुण ने कीमत जानने की कोशिश की लेकिन एक्ट्रेस ने सवाल टाल दिया. इन सवालों के साथ-साथ इस मसालेदार रैपिड फायर में दोनों ने एक-दूसरे से और भी कई सवाल पूछे. ‘सिटाडेल: हनी बन्नी’ की बात करें तो इसमें सामंथा और वरुण के साथ केके मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर और सोहम मजूमदार जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं। यह सीरीज अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है.

Also read…

बेवजह नई मांग मत लाओ, राहुल को हेमंत की दो टूक; झारखंड में डिप्टी CM पद देने से किया साफ इनकार

Advertisement