अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन रविवार से होगा. लेकिन उससे पहले एक मॉक ऑक्शन में अय्यर के ऊपर करोड़ों का दांव लगा.
नइ दिल्ली : श्रेयस अय्यर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक ठोक दिया. अय्यर के शतक के मदत से मुंबई ने इस मुकाबले में गोवा को पटक दिया .अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन रविवार से होगा. लेकिन उससे पहले एक मॉक ऑक्शन में अय्यर के ऊपर करोड़ों का दांव लगा.
बता दे जियो सिनेमा द्वारा एक मॉक ऑक्शन करवाया गया. इसमें अय्यर को कोलकाता ने 21 करोड़ रुपए में ख़रीदा. अय्यर पर और भी टीमों ने दांव खेला था, परन्तु केकेआर ने बाजी मार ली. अय्यर ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के तरफ से शतक जड़ा था. उन्होंने गोवा के खिलाफ दमदार पारी खेली. अय्यर ने 57 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 130 रन बनाए. श्रेयस की इस पारी में 11 चौके और 10 छक्के लगाए थे.
अय्यर ने मुंबई के तरफ से खेलते हुए एक मैच में 142 रन बनाए थे. उनका बल्ला यहीं नहीं थमा. उन्होंने एक मैच में दोहरा शतक लगाया. श्रेयस ने ओडिशा के खिलाफ एक फर्स्ट क्लास पारी में 233 की अहेम पारी खेली थी, और अब शतक पर शतक जड़ें जा रहे है.
श्रेयश अय्यर कुछ दिन पहेल तक भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते थे. उनका 2023 के वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक अच्छा योगदान था , लेकिन अब श्रेयश अय्यर काफी दिनों से टीम में नही खेलते नजर आ रहे हैं. इस बीच वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने परफॉरमेंस से सभी को जवाब दे रहे हैं. अय्यर ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला अगस्त 2024 में खेला था.