Netflix यूजर्स के लिए खुशखबरी, WWE Raw की देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग

नेटफ्लिक्स जनवरी 2025 से WWE Raw की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने जा रहा है. WWE Raw की स्ट्रीमिंग के लॉन्च को खास बनाने के लिए 6 जनवरी 2025 को लॉस एंजिल्स में एक लाइव इवेंट का आयोजन किया जाएगा।

Advertisement
Netflix यूजर्स के लिए खुशखबरी, WWE Raw की देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग

Yashika Jandwani

  • November 23, 2024 8:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 hours ago

नई दिल्ली: नेटफ्लिक्स जनवरी 2025 से WWE Raw की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने जा रहा है, जो WWE के लिए एक न्यू एरा की शुरुआत मानी जा रही है। यह स्ट्रीमिंग हर सोमवार रात को होगी और यह पारंपरिक केबल टीवी से अलग होगी। इस बदलाव से WWE के एक्शन से मैच के एक बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने की उम्मीद है। दर्शकों को इस स्ट्रीमिंग में WWE के बड़े सितारे जैसे ड्वेन जॉनसन द रॉक, जॉन सीना और रोमन रेन्स जैसे आइकॉन देखने को मिलेंगे।

सोशल मीडिया पर सामने आई झलक

जनवरी में होने वाले इस प्रीमियर की तैयारी में नेटफ्लिक्स ने एक हाई एनर्जी प्रमोशनल कैंपेन शुरू किया है। कंपनी ने एक स्नीक-पीक वीडियो जारी किया है, जिसमें WWE के बड़े सितारे कोडी रोड्स, रिया रिप्ले और लिव मॉर्गन सहित कई सुपरस्टार्स एक्शन में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में WWE स्टार्स की इंटेंस परफॉर्मेंस और डेब्यू एपिसोड के लिए सरप्राइज इवेंट्स का एक्साइटिंग माहौल देखने को मिल रहा है, जिसे सोशल मीडिया पर प्रमोट किया जा रहा है।

WWE Raw

टिकटों की बिक्री जल्द होगी शुरू

WWE Raw की स्ट्रीमिंग के लॉन्च को खास बनाने के लिए 6 जनवरी 2025 को लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया के इंट्यूट डोम में एक लाइव इवेंट का आयोजन किया जाएगा। इस इवेंट के लिए टिकटों की बिक्री जल्द शुरू होगी, जिससे फैंस को WWE के इतिहास में इस बड़े माइलस्टोन को देखने का मौका मिलेगा। हालांकि इस इवेंट के लिए आधिकारिक लाइनअप की घोषणा नहीं की गई है. वहीं अनुमान है कि इसमें WWE के टॉप सुपरस्टार्स और सरप्राइज अपीयरेंस होंगे। इसके बावजूद WWE अपने एक्सक्लूसिव इवेंट्स और कंटेंट को पीकॉक के साथ साझेदारी में जारी रखेगा। अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए नेटफ्लिक्स पर WWE लाइव इवेंट्स देखे जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर आया नया फीचर, मैसेज टाइप करने से मिलेगा छुटकारा

Advertisement