राहुल को लगा पालघर के साधुओं का श्राप, आचार्य प्रमोद ने कह दी बड़ी बात

नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की तरफ बढ़ रहा है. महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है. हालांकि, कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद ने नतीजों पर चुटकी ली है. लोकसभा में विपक्ष के नेता और […]

Advertisement
राहुल को लगा पालघर के साधुओं का श्राप, आचार्य प्रमोद ने कह दी बड़ी बात

Shikha Pandey

  • November 23, 2024 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 hours ago

नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की तरफ बढ़ रहा है. महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है. हालांकि, कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद ने नतीजों पर चुटकी ली है. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद आचार्य प्रमोद ने इंस्टाग्राम पर राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे को टैग करते हुए लिखा महाराष्ट्र ने राहुल को विपक्ष का नेता बनने लायक भी नहीं छोड़ा. पालघर के साधुओं के श्राप ने उन्हें नीचे गिरा दिया.

महायुती गठबंधन को मिली बढ़त

 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की गिनती जारी है. रुझानों के मुताबिक बीजेपी की महायुति गठबंधन बहुमत से ज़्यादा सीटों पर आगे चल रही है और चुनाव जीतने जा रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक चुनाव नतीजों में अकेले भारतीय जनता पार्टी ने 132 सीटों पर बढ़त बना ली है. जिसमें से बीजेपी ने 15 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना का शिंदे गुट 54 सीटों पर आगे चल रहा है. जिसमें से उसने 8 सीटों पर जीत हासिल की है. और वह 46 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि अजित पवार की एनसीपी ने 8 सीटें जीती हैं और 32 सीटों पर आगे चल रही है.

महाविकास अघाड़ी पटरी से उतरी

महाविकास अघाड़ी गठबंधन सिर्फ 53 सीटों पर आगे चल रही है. एमवीए गठबंधन में शिवसेना (यूबीटी) मात्र 20 सीटों पर ही आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 19 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि शरद पवार की एनसीपी गुट ने केवल 2 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं 10 सीटों पर आगे चल रही है.

बहुमत के लिए चाहिए 145 सीट

288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत की सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की जरूरत है. वहीं, चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी का महायुति गठबंधन 227 सीटों पर आगे चल रहा है. जिसमें अकेले बीजेपी 132 सीटों पर आगे चल रही है.

ये भी पढ़े: महाराष्ट्र में महायुति, झारखंड में इंडिया का झंडा बुलंद

Advertisement