पाकिस्तान में 2 दिनों में 21 दोषियों को फांसी

पाकिस्तान के विभिन्न जेलों में 17 दोषियों को फांसी के तख्ते पर चढ़ाने के एक दिन बाद बुधवार को चार और दोषियों को फांसी दे दी गई. समाचारपत्र न्यूज इंटरनेशनल की एक रपट के मुताबिक, दोषी ठहराए गए चार कैदियों को पंजाब में बुधवार को फांसी दे दी गई. हत्या के आरोप में दोषी ठहराए गए दो कैदियों को लाहौर के कोट लखपत जेल में फांसी पर चढ़ा दिया गया.

Advertisement
पाकिस्तान में 2 दिनों में 21 दोषियों को फांसी

Admin

  • April 22, 2015 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के विभिन्न जेलों में 17 दोषियों को फांसी के तख्ते पर चढ़ाने के एक दिन बाद बुधवार को चार और दोषियों को फांसी दे दी गई. समाचारपत्र न्यूज इंटरनेशनल की एक रपट के मुताबिक, दोषी ठहराए गए चार कैदियों को पंजाब में बुधवार को फांसी दे दी गई. हत्या के आरोप में दोषी ठहराए गए दो कैदियों को लाहौर के कोट लखपत जेल में फांसी पर चढ़ा दिया गया.

इसके अलावा, एक दोषी को बहावलपुर नवीन केंद्रीय कारागार में, जबकि एक को साहीवाल केंद्रीय कारगार में फांसी दे दी गई. दोनों को हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने मृत्युदंड के सभी मामलों पर लगी रोक 10 मार्च को हटा लिया था. पाकिस्तान में बीते साल 16 दिसंबर को एक सैन्य स्कूल में हुए आतंकवादी हमले के बाद शुरुआत में सिर्फ आतंकवाद से जुड़े मामलों के लिए मृत्युदंड पर से प्रतिबंध हटाया गया था, जिसमें 150 लोगों की जानें गई थीं.

बुधवार को हुई फांसी के बाद अबतक कम से कम 85 लोगों को फांसी दी जा चुकी है. वहीं, संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ, एमनेस्टी इंटरनेशनल तथा मानवाधिकार पर्यवेक्षक ने पाकिस्तान से मौत की सजा पर रोक को फिर से बहाल करने की मांग की है.
IANS

Tags

Advertisement