महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी-पाचपाखाड़ी सीट से बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. वो 70,733 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार से आगे चल रहे हैं. शिंदे की ये जीत देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार से बड़ी है.
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (अजित गुट) को ऐतिहासिक जीत मिली है. महायुति गठबंधन राज्य की 288 सीटों में 220 पर आगे चल रहा है. वहीं विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन 50 सीटें जीतने के लिए भी संघर्ष करता हुआ दिखाई दे रहा है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी-पाचपाखाड़ी सीट से बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. वो 70,733 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार से आगे चल रहे हैं. शिंदे की ये जीत देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार से बड़ी है. फडणवीस जहां नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर 24,593 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं अजित पवार बारामती में 60,636 वोटों से आगे चल रहे हैं.
महायुति- 222 सीट
बीजेपी- 127 सीट
शिवसेना (शिंदे गुट)-56 सीट
एनसीपी (अजित गुट)- 39 सीट
महा विकास अघाड़ी- 49 सीट
कांग्रेस- 19 सीट
शिवसेना (अजित गुट)- 18 सीट
एनसीपी (शरद गुट)- 12 सीट
अन्य- 17 सीट