नसीम सोलंकी को 69,666 मत मिले हैं जबकि सुरेश अवस्थी को 61,037 वोट हासिल हुए। नसीम ने सुरेश को 8629 वोटों से हरा दिया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। शुरूआती रुझान में भाजपा 7 और समाजवादी पार्टी 2 सीटों पर आगे चल रही है। यूपी उपचुनाव सीएम योगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए नाक का सवाल बन गया है। कानपुर की सीसामाऊ सीट के नतीजे सामने आ गए हैं। समाजवादी पार्टी की नसीम सोलंकी यहां से जीत गई हैं।
नसीम सोलंकी को 69,666 मत मिले हैं जबकि सुरेश अवस्थी को 61,037 वोट हासिल हुए। नसीम ने सुरेश को 8629 वोटों से हरा दिया। हारने पर बीजेपी उम्मीदवार सुरेश अवस्थी भावुक होते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि हिन्दुओं ने एक होकर वोट नहीं किया है, इसलिए मैं हार गया हूं। सुरेश ने कहा कि हिंदू वोटों में बंटवारा हुआ है। अगर वोट नहीं बंटता तो मैं जीत जाता। बता दें कि इस सीट से बाहुबली इरफ़ान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को जीत मिली है।
गाजियाबाद
मीरापुर
कटेहरी
फूलपुर
कुंदरकी
करहल
मझवां
सीसामऊ
मुसलमानों ने योगी पर वोटों की ऐसे की बारिश, अपना बूथ भी नहीं बचा पाएं सपा के हाजी रिजवान